Thursday, 22nd May 2025

Internet Down: Amazon, Paytm और Zomato सहित कई बड़ी वेबसाइट और एप हुए ठप, जानें क्या है मामला

Fri, Jul 23, 2021 3:53 PM

Internet Down: आज (गुरुवार 22 जुलाई) अचानक रात को अमेजॉन, पेटीएम और जोमैटो सहित कई बड़ी वेबसाइट और एप ठप पड़ गए। जून के बाद यह दूसरी दफा है, जब इंटरनेट क्राइसिस की वजह से ऑनलाइन बिजनेस प्रभावित हुआ है। इससे पहले 8 जून को ऐसा हुआ था। इंटरनेट की परेशानी जिन कंपनियों को हुई। उनमें अमेजॉन, मिंट्रा, डिलीवरी एप जोमैटो, पेमेंट एप पेटीएम और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्री प्लस हॉट स्टार शामिल है।

सर्वर डाउन मुख्य कारण Akamai है। इसके डीएनएस में कोई समस्या आ गई है। कंपनी ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि इसे ठीक कर दिया गया है। वेबसाइट्स और एप्स अब काम कर रहे हैं। जोमैटे के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि Akamai Outage के कारण हमारा एप डाउन है। हमारी टीम काम कर रही है, ताकि ऑर्डर जल्द से जल्द डिलीवर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हम इश्यू की जांच कर रहे हैं। पिछले आधे घंटे से दिक्कत हो रही है। वहीं कई जगों पर यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट डाउन होने की वजह से Error 503 या Service Unavailabe-DNS Failure दिखाई दे रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery