Sunday, 13th July 2025

भोपाल में MBA युवती से ब्लैकमेलिंग:युवती की फोन पर आरोपी से हुई बात; वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया, फिर पैसे मांगने लगा

Fri, Jul 23, 2021 3:41 PM

भोपाल में MBA कर चुकी 26 साल की युवती को वॉट्सऐप पर आए हाय के जवाब में वीडियो कॉल कर लिया। युवती ने बाथरूम से ही कॉल कर लिया था। इसका अश्लील वीडियो लड़के ने बना लिया। इसी आधार पर पहले आरोपी 5 हजार रुपए लिए। इसके बाद लगातार ब्लैकमेल करने लगा। डिमांड ज्यादा होने से परेशान होकर युवती ने अशोका गार्डन थाने में FIR दर्ज कराई।

अशोका गार्डन के 80 फीट रोड पर रहने वाली युवती MBA कर चुकी है। हालांकि अभी वह जॉब नहीं करती। उसने पुलिस को बताया, 19 जुलाई की सुबह 10 बजे उसे SMS में हाय लिखा है। उसने उस नंबर पर फोन किया, तो कॉलर ने अपना नाम वीर उर्फ करण चौहान बताया। कुछ देर बाद उसने कुछ अश्लील वीडियो भेजे और उसे भी वीडियो कॉल करने को कहा।

युवती ने उसे वीडियो कॉल किया, तो युवती ने बताया कि वह नहा रहा है। इस पर वीर ने उसे बिना कपड़े में ही वीडियो कॉल करने को कहा। वीर के कहे अनुसार ही युवती करती रही। अगले दिन 20 जुलाई को वीर ने फोन कर कहा कि उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। अब अगर वह चाहती है कि वह इसे वायरल न करे, तो 5 हजार रुपए देने होंगे।

बदनामी के डर से उसने रुपए दे दिए। इसके बाद डिमांड बढ़ने लगी। वीर ने फिर फोन कर बोला कि अब उसे 10 हजार रुपए चाहिए है। युवती घबरा गई। उसने परिजनों को इसके बारे में बता दिया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर वीर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

लड़के से कभी नहीं मिली

युवती ने पुलिस को बताया कि वह लड़के से कभी नहीं मिली। उसने मैसेज किया था, उसी के जवाब में उसने वीडियो कॉल किया था। उसी वीडियो कॉल का उसने वीडियो बना लिया। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी भी युवती की ही कॉलोनी में रहता है। संभावना है, वह युवती को पहले से जानता हो। इसी कारण उसे नंबर मिल गया हो। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery