Thursday, 28th August 2025

साप्ताहिक पंचांग:21 से 27 जून तक तीज-त्योहार के पांच दिन, ज्येष्ठ पूर्णिमा और वट सावित्री व्रत किए जाएंगे इस हफ्ते

Mon, Jun 21, 2021 3:03 PM

  • इस सप्ताह शुक्र का राशि परिवर्तन होगा और बुध की चाल बदलेगी, खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 4 शुभ मुहूर्त भी
 

21 से 27 जून तक व्रत और पर्व के 5 दिन रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत सोमवार को निर्जला एकादशी के साथ हो रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। इसके अगले दिन भौम प्रदोष व्रत किया जाएगा। शिवजी के इस व्रत से दुश्मनों पर जीत मिलती है। फिर बुधवार को रूद्र व्रत किया जाएगा। इसका जिक्र नारद पुराण में हुआ है। इसके अगले दिन यानी गुरुवार को ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन वट सावित्री व्रत किया जाएगा। इसके अगले दिन से आषाढ़ महीना शुरू हो जाएगा। वहीं इस हफ्ते के आखिरी दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाएगा।

ज्योतिषीय नजरिये से भी ये ये हफ्ता बहुत खास रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में आ जाएगा। इसके बाद शुक्र राशि बदलकर कर्क में आ जाएगा। इसके अगले दिन बुध वृष राशि में मार्गी यानी सीधी चाल से चलने लगेगा। साथ ही खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए 4 शुभ मुहूर्त भी रहेंगे।

21 से 27 जून तक का पंचांग
तारीख और वार - तिथियां - व्रत-त्योहार
21 जून, सोमवार - ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, एकादशी, निर्जला एकादशी व्रत
22 जून, मंगलवार - ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, द्वादशी और त्रयोदशी भौम प्रदोष व्रत
23 जून, बुधवार - ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, रूद्र व्रत
24 जून, गुरुवार - ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट सावित्री व्रत
25 जून, शुक्रवार - आषाढ़ कृष्णपक्ष, प्रतिपदा
26 जून, शनिवार - आषाढ़ कृष्णपक्ष, द्वितीया
27 जून, रविवार - आषाढ़ कृष्णपक्ष, तृतीया, संकष्टी व्रत

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
22 जून, मंगलवार - त्रिपुष्कर योग, शुक्र का राशि परिवर्तन
23 जून, बुधवार - रवियोग, सर्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्धि योग, बुध मार्गी
24 जून, गुरुवार - रवियोग
26 जून, शनिवार - त्रिपुष्कर योग

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery