Thursday, 22nd May 2025

कश्मीर में एनकाउंटर:सुरक्षाबलों ने सोपोर में 3 आतंकी मार गिराए, इनमें लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल

Mon, Jun 21, 2021 3:00 PM

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। सुरक्षा बलों ने सोमवार को कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है। मुदासिर कुछ समय पहले हुई 3 कश्मीरी पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 आम नागरिकों की हत्या में शामिल था।

कश्मीर IG विजय कुमार ने बताया कि मुदासिर कई दूसरी आतंकी वारदातों में भी शामिल था। उसने 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास 2 पार्षदों रियाज अहमद पीर और शम्स उद्दीन पीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिसकर्मी शफकत अहमद की भी मौत हो गई थी।

डेढ़ महीने पहले 5 आतंकी मारे गए थे
10 अप्रैल को सोपोर में सुरक्षा बलों ने मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को घेर लिया था। जम्मू-कश्मीर के IG ने बताया कि आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे। हम चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए काफी देर तक एनकाउंटर रुका रहा। दहशतगर्दों को समझाने के लिए इमाम और एक आतंकी के भाई को मस्जिद के अंदर भेजा गया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया। इस कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। गोलीबारी में सुरक्षा बलों के तीन जवान जख्मी हुए थे। इसके अगले ही दिन शोपियां के हादीपोरा में 3 आतंकियों को ढेर किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery