Friday, 23rd May 2025

वैक्सीनेशन का महाअभियान आज से:तीसरी बार में फाइनल हुए केंद्र, आधार, वोटर कार्ड दिखाकर होगा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन, जानिए कहां होगा आपके क्षेत्र में वैक्सीनेशन

Mon, Jun 21, 2021 2:57 PM

विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून से होशंगाबाद सहित मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो रहा है। अभियान में 21 से 30 जून तक अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। पहले दिन 72 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। 15,400 लोगों को पहले दिन वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। सभी केंद्रों पर केवल कोविशील्ड वैक्सीन के पहले-दूसरे डोज लगेंगे। वैक्सीनेशन केंद्र पर आधार कार्ड, वोटर आईडी या लाइसेंस और मोबाइल ले जाना जरूरी होगा। महाअभियान में कोवैक्सीन नहीं लगेगी। इसलिए जिन्हें कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगना है। वे वैक्सीनेशन केंद्रों पर फिलहाल नहीं जाएं।

शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में ऑन लाइन पंजीयन कर स्लॉट बुक करने वालों को टीका लगाया जाएगा। शेष सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑन साइट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा। पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। वैक्सीनेशन केंद्र पर अव्यवस्था नहीं हो। इसलिए टोकन दिया जाएगा। 7 दिनों में 66 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। पहले दिन 15400 वैक्सीन डोज लगेंगे।

महाअभियान के लिए तीसरी बार में फाइनल हुए केंद्र

विश्व योग दिवस से शुरू हो रहे महाअभियान के लिए पहले दिन का वैक्सीनेशन केंद्र फाइनल रविवार को तीसरी बार में हुए। पहली बार में 67 केंद्र पर 11 हजार, दूसरी बार में 71 केंद्र पर 15 हजार डोज लगाने का प्रोग्राम तय हुआ था। रविवार को तीसरी बार में वैक्सीनेशन केंद्र तय हुए। 72 केंद्र पर 15400 डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

केवल सोमवार को 10 बजे शुरू होगा वैक्सीनेशन

महाअभियान में 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन होगा। केवल सोमवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगा। बाकि 6 दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगेगी।

महाअभियान में कोवैक्सीन के डोज नहीं लगेंगे

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने कहा महाअभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। पहले दिन 15400 वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य है। 16 हजार वैक्सीन का स्टॉक है। रोजाना वैक्सीन आएगी। महाअभियान में कोवैक्सीन के डोज नहीं लगाएं जाएंगे। 30 जून के बाद कोवैक्सीन के डोज लगेंगे।

 

जानिए जिले में कहां-कहां टीकाकरण

होशंगाबाद ब्लॉक : शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद, शासकीय एसएनजी स्कूल, शासकीय स्कूल रसूलिया, एसपीएम अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, यूपीएससी ग्वालटोली, यूपीएससी मालाखेड़ी।

डोलरिया ब्लॉक: ग्राम पंचायत पांजराकला, निमसाड़िया, स्कूल भवन बड़ोदिया कला, उंद्राखेड़ी, भीलाखेड़ी स्कूल भवन, टिगरिया स्कूल भवन, स्कूल भवन डोलरिया, पंचायत भवन रामपुर।

बाबई ब्लॉक: ग्राम पंचायत आंचलखेड़ा, जावली, आरी, बागलखेड़ी, धाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा, गुजरवाड़ा, शासकीय स्कूल बाबई, ग्राम पंचायत बाहरपुर।

इटारसी ब्लॉक : सेंट जोसफ कान्वेट स्कूल इटारसी केंद्र क्रमांक 1,2, ग्रीन पांईट स्कूल, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी, यूपीएससी पुरानी इटारसी।

पिपरिया ब्लॉक : आरएनए पिपरिया, जनपद पंचायत पिपरिया, विलेन व्यू एमपी होटल पचमढ़ी, मिडिल स्कूल सांडिया, स्कूल भवन पुनौर, उप स्वास्थ्य केंद्र गड़ाघाट, ग्राम जमाड़ा, डापका सिमारा, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस, राइखेड़ा मोगरा, सिगौरा, स्कूल भवन बोरीमाधो।

बनखेड़ी ब्लॉक : टैगोर उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र माल्हनवाड़ा, उपस्वास्थ्य केंद्र जुन्हैटा, उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव, ग्राम पंचायत तिसंरी, स्कूल गोंदलवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य उमरधा।

सोहागपुर ब्लॉक: एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरीहरचंद, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर, ग्राम पंचायत भानपुर, गुजरखेड़ी, गुंदरई, काजलखेड़ी, किशनपुर, जमुनिया।

सिवनी-मालवा ब्लाॅक: उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, नेहर स्कूल सिवनी मालवा, ग्राम धामनिया, विसौनी कला, अर्चनाकला, चापड़ा, भिलाड़िया, भीलटदेव, चौकीगंवा, शिवपुर।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery