फ्रेंच ओपन में टेनिस के तीन सबसे बड़े खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं। नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिनरिन को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया। वहीं जोकोविच ने भी मंगलवार रात दो घंटे से भी कम समय में संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनीस सैंडग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले सोमवार को रोजर फेडरर दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके थे।
तीसरे सेट में नडाल को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी चुनौती
नडाल ने पहले सेट में पोपिनरिन को आसानी से हराने के साथ ही उन्होंने फ्रेंच ओपन में अपना 300वां सेट दर्ज किया। वहीं उन्होंने दूसरे सेट को भी आसानी से जीता। लेकिन तीसरे सेट में पोपिनरिन ने उन्हें चुनौती दी और 5-2 की बढ़त ले ली, लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए इस सेट को भी जीतकर मैच को जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए। इससे पहले रोजर फेडरर ने भी उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
नडाल, फेडरर और जोकोविच में से कोई एक पहुंचेगा फाइनल में
इस बार फ्रेंच ओपन में नडाल, फेडरर और जोकोविच में से कोई एक ही फाइनल में पहुंचेगा। क्योंकि फ्रेंच ओपन के ड्रॉ में तीनों खिलाड़ी एक ही हाफ में शामिल हैं। वहीं इन तीनों को सेमीफाइनल और फाइनल से पहले ही फैन्स आपस में भिड़ते देख सकते हैं।
फेडरर और नडाल के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम
फेडरर और नडाल के नाम अब तक सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है। फेडरर ने करियर में 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 8 विमबल्डन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। वहीं नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, 2 विमबल्डन और 1 यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया।
वर्ल्ड नंबर-68 एंदुजार ने वर्ल्ड नंबर-4 थिएम को हराकर किया उलटफेर
फ्रेंच ओपन के पहले दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वर्ल्ड नंबर-68 स्पेन के पाब्लो एंदुजार ने दो बार के फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पहले ही राउंड में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
स्लोएन स्टीफंस ने कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया
वहीं महिलाओं में अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने कार्ला सुआरेज नवारों को 2 घंटे 24 मिनट चले मैच में 3-6 7-6(4), 6-4 से हराया। 28 वर्षीय अमेरिकी अगले दौर में चेक नौवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा से भिड़ेंगी। सुआरेज नवारो ने कैंसर से उबरने के बाद वापसी की है। वे कैंसर की वजह से पांच हफ्ते से ज्यादा समय से टेनिस से दूर रहीं। 32 साल की सुआरेज को सितंबर में ही बीमारी का पता चला था।
Comment Now