Thursday, 22nd May 2025

एक्सहेलेशन वॉल्व या वेंट लगे मास्क से बचें:यूएससीडीसी की गाइडलाइंस; चुस्त और आरामदायक मास्क ज्यादा सुरक्षित है

Fri, Apr 23, 2021 5:33 PM

  • अगर डिस्पोजेबल या क्लॉथ मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें तार जरूर देखें
 

कोरोना महामारी के दौर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न्यू नॉर्मल बन चुके हैं। दुनिया भर की सरकारें इन्हें अपनाने की सलाह भी दे रही और इन्हें अनिवार्य भी किया गया है। ऐसे में यह तय करना या देखना जरूरी हो जाता है कि किस तरह का मास्क हमारे लिए सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाला है। अमेरिका के सीडीसी ने गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक चेहरे, ठोड़ी और नाक को पूरी तरह ढंकने वाला, चुस्त और आरामदायक मास्क मददगार है।

मास्क को लेकर यह हैं सीडीसी की गाइडलाइंस और जवाब...

  • कौनसा मास्क बेहतर हो सकता है?

सीडीसी के मुताबिक स्नग फिट वाला मास्क बेहतर है, ऐसा मास्क जो नाक, मुंह व ठोड़ी पर एकदम फिट बैठता हो। इसे लगाने के बाद इन तीनों अंगों को अच्छे से ढंका जाना चाहिएै।

  • मैं इसे कैसे चेक करूं की मेरा मास्क ठीक से लगा है या नहीं?

अगर आपको लगता है कि सांस लेने या छोड़ने पर मास्क आगे-पीछे हो रहा है और गरम हवा महसूस हो रही है तो मास्क ठीक से लगा हुआ है। अगर डिस्पोजेबल या क्लॉथ मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें तार (धातु की पट्टी) जरूर देखें।

  • मुझे किस मास्क से बचना चाहिए?

एक्सहेलेशन वॉल्व या वेंट लगे मास्क से बचें। अगर संक्रमित व्यक्ति इन्हें इस्तेमाल करें, तो इस तरह के मास्क मरीजों से वायरस दूसरे लोगों में भी फैला सकते हैं। इसके अलावा ऐसे मटेरियल के मास्क इस्तेमाल न करें, जिनसे सांस लेने में दिक्कत हो।

  • क्या मास्क को एक-दूसरे से ऊपर पहन सकते हैं?

अगर मास्क को एक-दूसरे के ऊपर सही तरीके से लगाया जाता है तो यह सुरक्षा दे सकते हैं। लेकिन डिस्पोजेबल मास्क एक-दूसरे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery