कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए ही जा रहे हैं। वहीं अब सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। संत हिरदाराम नगर में भाजपा के युवा नेता लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
संत हिरदाराम नगर के साधु वासवानी स्कूल में शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान, सुधार सभा एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के सहयोग से बुधवार को विशेष शिविर लगाया गया इसमें बड़ी संख्या में 45 वर्ष आयु एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों ने टीके लगवाए गए। शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, ऐसी साधवानी एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरीश बिनवानी सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रेरणा देने के लिए मुनादी भी कराई गई। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को शिविर स्थल तक लाने में मदद की।
सेवा सदन में भी जारी रहेगा शिविर
इधर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट की ओर से लगाए गए विशेष शिविर में अब तक 1100 से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं ट्रस्टी लोकूमल जनयानी के अनुसार वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है ट्रस्ट की ओर से वैक्सीन लगाने आ रहे हैं लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। साथ ही टीका लगाने के बाद उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जा रही है। हाल ही में संस्कार स्कूल में भी शिविर लगाया गया था। इसमें भी 500 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। संस्कार के सचिव बसंत चेलानी का कहना है कि शासन के निर्देश मिले तो फिर से शिविर लगाया जाएगा। हम सब का एक ही मकसद है कोरोना को जड़ से समाप्त करना।
Comment Now