RCB के लिए अच्छी खबर है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल वापस टीम के साथ जुड़ गये हैं। पिछले 22 मार्च को कोविड पॉजिटिव पाये जाने से बाद से वो अपने घर पर क्वारंटीन में थे। iIPL प्रोटोकॉल के मुताबिक दो नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और दो हफ्ते के आइसोलेशन के बाद उन्हें वापस लौटने की अनुमति मिली। बुधवार को वो एक बार फिर टीम के बायो-बबल में शामिल हो गये हैं। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पडीक्कल बुधवार शाम को टीम के निर्धारित प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं।
इस बारे में अपडेट देते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि फ्रैंचाइजी की मेडिकल टीम अपने खिलाड़ी की सुरक्षा और हित का ध्यान रखते हुए लगातार उससे संपर्क में थी। टीम द्वारा ट्विटर पर जारी वीडियो में पडिक्कल ने कहा कि मैं अब पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहा हूं, और आरसीबी शिविर में शामिल होने के बेताब हूं।
वैसे, BCCI और IPL को कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी को वापसी के बाद भी टीम होटल में एक बार फिर से कोविड टेस्ट कराना पड़ता है। साथ ही उन्हें कार्डियक स्क्रीनिंग जैसे कुछ मेडिकल टेस्ट भी क्लियर करने की जरूरत होती है। इसके बाद ही वो टीम के बायो-बबल में शामिल हो सकते हैं।
Comment Now