छोटे पर्दे पर्दे पर बड़ा नाम बन चुकी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने इंस्टाग्राम में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जेनिफर एक्टिंग के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी सु्र्खियों में रहती हैं। टीवी की दुनिया की यह एक्ट्रेस भले की सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय न रहती हो, लेकिन वो जब भी अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगती हैं।
इस बार भी जेनिफर अपनी बोल्ड फोटो के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने एक के बाद एक तीन फोटो शेयर की हैं, जिनमें उनका बोल्ड अवतार दिख रहा है। एक फोटो में उनके कंधे का खास टैटू भी दिखाई दे रहा है। स्विमशूट में उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनके कंधे पर जो टैटू बना हुआ है उसमें लिखा है 'हकूना मटाटा'। यह पूर्वी अफ्रीका में बोली जाने वाली भाषा स्वाहिली का एक वाक्यांश है। इसका अर्थ होता है 'कोई परेशानी नहीं', या 'कोई चिंता नहीं' या 'इसे आसान बनाएं'।
वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं जेनिफर
जेनिफर के कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने बेहद, बेपनाह और सरस्वतीचंद्र जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है। टीवी सीरियल के अलावा जेनिफर विंगेट वेब सीरीज में भी अभिनय कर चुकी हैं।
जल्द ही कोड एम के दूसरे सीजन में नजर आएंगी जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट जल्द ही बहुचर्चित वेब सीरीज कोड एम के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। इसके दूसरे सीजन की घोषणा इस साल की शुरुआत में हुई थी। ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज के ज़रिए जेनिफर एक बार फिर मेजर मोनिका मेहरा के किरदार में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।
Comment Now