पश्चिम बंगाल में चौथे फेज के मतदान से पहले ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा के दोमजुर में रिक्शा चालक के घर खाना खाया। वे इस सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव बनर्जी के लिए रोड शो करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सिंगूर में भी रैली की थी। शाह बुधवार को 4 रैली कर रहे हैं, जिसमें से 2 रैली वे कर चुके हैं। शाह की तीसरी रैली हावड़ा में तो आखिरी रोड शो बेला पुरवा में होगा।
शाह ने कहा था- नंदीग्राम सीट से हार रही हैं ममता
शाह ने 2 अप्रैल को दूसरे फेज से पहले रोड शो में ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दीदी (ममता बनर्जी) नंदीग्राम सीट से चुनाव हारने जा रही हैं। शाह ने कहा था कि भाजपा बंगाल में 200 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है।
हुगली में रोड शो करते हुए अमित शाह ने कहा था कि दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर पाए वो पूरे बंगाल में कुछ नहीं कर पाएंगे। पश्चिम बंगाल में की 294 सीटों पर आठ फेज में चुनाव हो रहे हैं। इसमें से 3 फेज के चुनाव हो चुके हैं। मतदान का रिजल्ट 2 मई को आना है।
Comment Now