Friday, 23rd May 2025

CCTV से ढूंढ निकाला ऑटो का पता:सिंगरौली की रहने वाली छात्रा का ऑटो में छूट गया था बैग, मार्कशीट सहित थे तीन हजार रुपए

Thu, Apr 8, 2021 1:08 AM

  • छात्रा की शिकायत पर लार्डगंज थाने पुलिस ने छात्रा को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर ऑटो की पहचान कराई
  • शहर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है छात्रा, रानीताल के पास ऑटो से उतरते समय छूट गया था बैग
 

23 वर्षीय छात्रा की परेशानी पुलिस ने दो घंटे में हल कर दी। दरअसल छात्रा का बैग ऑटो में छूट गया था। बैग में उसके जीवन भर की पूंजी थी। मार्कशीट से लेकर पढ़ाई के सारे दस्तावेज और तीन हजार रुपए उसी बैग में थे। छात्रा की चिंता अपनी मार्कशीट को लेकर थी। लार्डगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो घंटे में ऑटो को ढूंढ निकाला। छात्रा का सही सलामत बैग उसे वापस कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात को सिंगरौली निवासी पूजा घबराई हुई लार्डगंज थाने पहुंची। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक छात्रा ने बताया कि वह लेबर चौक यादव कॉलोनी में गर्ल्स हास्टल में रहती है। वह ऑटो में बैठकर रानीताल तक आई थी। ऑटो में ही उसका बैग छूट गया। बैग में नकद 3 हजार रुपए और 10वीं, 12वीं व बीएससी नर्सिंग की मार्कशीट, आधार कार्ड और पैनकार्ड था।

छात्रा ने शिकायत की, फिर बैग मिलने पर वापस ली।
छात्रा ने शिकायत की, फिर बैग मिलने पर वापस ली।

पुलिस कंट्रोल रूम से कराई ऑटो की पहचान
टीआई के निर्देश पर आरक्षक मानवेंद्र छात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। वहां छात्रा से ऑटो की पहचान कराई। इसके बाद ऑटो का एड्रेस निकाला गया। ऑटो की पहचान के बाद आरक्षक ने ड्राइवर को ढूंढ निकाला। बैग उसके ऑटो में ही मौजूद था। बैग में छात्रा की मार्कशीट सहित सारे दस्तावेज और तीन हजार रुपए सुरक्षित थे। छात्रा को बैग लौटाया तो उसने भी जबलपुर पुलिस की तारीफ की। एसपी ने आरक्षक को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery