Thursday, 22nd May 2025

केरल में शाह का हिंदू कार्ड:गृह मंत्री ने केरल सरकार से 1 लाख 56 हजार करोड़ का हिसाब मांगा, 29 मठों के साधु-संतों से मिलकर 51% हिंदू वोटर्स को साधने की कोशिश

Mon, Mar 8, 2021 5:14 PM

गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण के चुनावी राज्यों के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने तिरुअनंतपुरम में भाजपा की सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार ने एक साथ कई तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम शुरू किए हैं। चाहे गांव हो या शहर, खेत हो या उद्योग, विकास का एक नया मॉडल दुनिया के सामने पेश किया है।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल में केरल सरकार को कुल 1 लाख 56 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भी केरल की जनता के सामने विकास का हिसाब रखना चाहेंगे? मैं UPA से भी पूछना चाहता हूं। आप 10 साल सत्ता में रहे, आपने केरल के लिए क्या किया? ओमान चांडी भी इसका हिसाब लेकर आ जाएं। इससे पहले, शाह केरल के 29 मठ-मंदरों के साधु-संतों से भी मिले। इस मुलाकात को राज्य के 51% हिंदू वोटर्स को साधने की कोशिश माना जा रहा है।

लोग बाढ़ से मरते रहे, सरकार उनकी जगह तस्करों को बचाती रही
शाह ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन में भी केरल विफल हो गया है। मोदी सरकार के समय में बाढ़ से 500 लोगों की मौत कहीं नहीं होती। यहां की सरकार का ध्यान 500 लोगों को बचाने में नहीं था, बल्कि डॉलर और सोने की तस्करी करने वाले अपने दोस्तों को बचाने में था। भ्रष्टाचार के कई उदाहरण हैं। मैं CM को कन्फ्यूज नहीं करना चाहता। जितने सवाल पूछे हैं उनके ही जवाब दे दें। मोदीजी केरल के लिए कई योजनाएं लाए हैं।

तिरुअनंतपुरम में हुई अमित शाह की रैली में काफी भीड़ जुटी।
तिरुअनंतपुरम में हुई अमित शाह की रैली में काफी भीड़ जुटी।

कोरोना रोकने में नाकाम रही केरल सरकार, राज्य में देश के 40% एक्टिव केस
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल रही कांग्रेस की सरकार भारत को दुनिया में 11वां अर्थतंत्र छोड़कर गई थी। इसे 5वें नंबर पर मोदी सरकार लाई है। शाह ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम मोदीजी के नेतृत्व में चल रहा है। दुख की बात है कि केरल में कोविड के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज हर एक्टिव केस के 40% सिर्फ केरल से हैं।

अमित शाह की सभा के लिए बनाए गए मंच पर बड़ी संख्या में केरल के नेता मौजूद थे।
अमित शाह की सभा के लिए बनाए गए मंच पर बड़ी संख्या में केरल के नेता मौजूद थे।

शाह ने गॉड्स ओन कंट्री को नंबर 1 बनाने का वादा किया
अपने भाषण के आखिर में शाह ने कहा कि आपने LDF और UDF को कई मौके दिए। 5 साल हमें भी दे दीजिए। हम भगवान के इस राज्य को नंबर 1 राज्य बना देंगे। शाह शंगुमुग्हम में पार्टी की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में भी पहुंचे। यहां 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन भी उनके साथ रहे।

शाह की रैली के दौरान जगह-जगह पार्टी के झंडों के साथ भगवा झंडे भी नजर आए।
शाह की रैली के दौरान जगह-जगह पार्टी के झंडों के साथ भगवा झंडे भी नजर आए।

मेट्रो मैन बोले- सेवा के लिए BJP में शामिल हुआ
श्रीधरन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इस उम्र में राजनीति में क्यों आया। मेरा जवाब है कि मैंने देश के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया। इस उम्र में भी, मेरे पास काम करने के लिए काफी ऊर्जा है। मैं इसे केरल के विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं। इसलिए मैं BJP में शामिल हो गया। शाह की मौजूदगी में एक्टर देवन, एक्ट्रेस राधा और पूर्व ब्यूरोक्रेट केवी बालाकृष्णन भाजपा में शामिल हुए। देवन केरल पीपुल्स पार्टी के चीफ भी हैं।

तिरुअनंतपुरम में साधु-संतों से मिले शाह
शाह रविवार को केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित राधाकृष्ण आश्रम पहुंचे। वेल्लूर मठ के इस आश्रम में शाह ने केरल के 29 मठों और मंदिरों के साधु-संतों से मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद राज्य के 51% हिंदू वोटर्स को साधना है, जो केरल के चुनावी ट्रेंड को पलट सकते हैं।

अमित शाह से मुलाकात के लिए तिरुअनंतपुरम स्थित राधाकृष्ण आश्रम में जाते हुए साधु-संत।
अमित शाह से मुलाकात के लिए तिरुअनंतपुरम स्थित राधाकृष्ण आश्रम में जाते हुए साधु-संत।

केरल में भाजपा तिरुअनंतपुरम में ही एक सीट जीती थी
केरल में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने इकलौती सीट तिरुअनंतपुरम में ही जीती थी। पहली बार पार्टी ने इस राज्य में अपना खाता खोला था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ. राजगोपाल ने नेमोम सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने 8,671 वोटों से CPI-M के 2 बार के विधायक वी. सिवानकुट्टी को हराया था। राजगोपाल इससे पहले 13 चुनाव हारे थे।

शाह से मुलाकात के लिए केरल के 29 मठों और मंदिरों के साधु-संतों को बुलाया गया था।
शाह से मुलाकात के लिए केरल के 29 मठों और मंदिरों के साधु-संतों को बुलाया गया था।
तिरुअनंतपुरम का राधाकृष्ण आश्रम वेल्लूर मठ से संबंधित है। केरल समेत पूरे दक्षिण भारत में इसकी खासी मान्यता है।
तिरुअनंतपुरम का राधाकृष्ण आश्रम वेल्लूर मठ से संबंधित है। केरल समेत पूरे दक्षिण भारत में इसकी खासी मान्यता है।

तमिलानाडु में रोड शो किया
इससे पहले शाह ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में मंदिर में पूजा की। यहां सुचिंद्रम टाउन से डोर-टू-डोर अभियान 'विजय संकल्प महासंपर्क' की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने डोर-डोर अभियान की शुरुआत कर दी है। इस दौरान मैं 11 घरों में भी गया और सभी से कन्याकुमारी सीट से NDA के उम्मीदवार पोन राधाकृष्णनन को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक-भाजपा-PMK की सरकार बनने जा रही है।'

शाह ने तमिलनाडु दौरे की शुरुआत कन्याकुमारी के एक मंदिर में पूजा से की।
शाह ने तमिलनाडु दौरे की शुरुआत कन्याकुमारी के एक मंदिर में पूजा से की।

कन्याकुमारी में शाह का रोड शो
सुचिंद्रम टाउन के बाद अमित शाह ने एक रोड शो में हिस्सा लिया। गृह मंत्री रोड शाह शो के बाद शाह कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए। इसके बाद वह केरल के लिए रवाना हो गए।

कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राधाकृष्णन।
कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राधाकृष्णन।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery