इटली में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में बजरंग पूनिया ने 65 किलो वेट कैटगिरी में तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। तुल्गा तुमुर 2 पॉइंट अर्जित कर आगे चल रहे थे, लेकिन बजरंग ने अंतिम सेकेंड में 2 पॉइंट कर बराबरी की। और बाद में पॉइंट अर्जित करने के कारण बजरंग को विजेता घोषित किया गया। पूनिया कोरोना की वजह से एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
सेमीफाइनल में अमेरिका के पहलवान को हराया
पूनिया ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर को 6-3 के अंतर से हराया था, जबकि र्टरफाइनल में उन्होंने तुर्की के सेलिम कोज़ान 7-0 से मात दी।
विनेश ने जीता गोल्ड
पूनिया से पहले रविवार को महिलाओं के 53 किलो वेट कैटगिरी के फाइनल में विनेश फोगाट ने कनाडा की डियाना मैरी हेलेन वीकर को 4-0 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता। जबकि 57 किलो वेट कैटगिरी में सरिता मोर ने सिल्वर मेडल जीता था।
4 पहलवानों ने अब तक ओलिंपिक कोटा हासिल किया
बजरंग पूनिया पहले ही 65 किलो वेट कैटिगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। उनके अलावा पुरुषों में दीपक पूनिया और रवि दहिया ने अपनी- अपनी वेट कैट गिरी में कोटा हासिल किया है। इनके अलावा विनेश फोगाट ही महिलाओं में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है।
इसके अलावा भारतीय पहलवानों के पास ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए अभी दो मौके हैं। इस साल कजाखस्तान में 9 से 11 अप्रैल तक एशियन क्वालिफायर और बुल्गारिया में 6 से 9 मई तक वर्ल्ड क्वालिफायर होना है।
Comment Now