बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा शुरू हो चुकी है। सेंटरों पर एग्जामिनेशन हॉल के अंदर जाने के लिए कड़ी चेकिंग चल रही है। पटना के BN कॉलेजिएट स्कूल में घंटी लगने से पहले आए परीक्षार्थियों को गेट के बाहर ही खड़ा करा दिया गया। छात्रों से बोला गया कि अब इंट्री देने की परमिशन नहीं है। दर्जनभर परीक्षार्थियों को नहीं घुसने दिया, जिसके कारण छात्र गेट पीटकर हंगामा करने लगे। इंटर परीक्षा में भी इस स्कूल ने पहले गेट बंद कर दिया था। मैट्रिक में भी जल्दी गेट बंद करने पर परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा।
इधर, मिलर हाई स्कूल में छात्रों को चेकिंग के दौरान मोबाइल, कड़ा और घड़ी उतारकर अंदर जाने की सख्त हिदायत दी गई तो वहीं, दीघा के मखदूमपुर स्थित गंग स्थली में छात्राएं खाली पांव पहुंच गई। जबकि, परीक्षा केंद्रों पर इस साल जूता-मोजा पहनकर जाने की छूट दी गई है। पटना के रविंद्र बालिका उच्च विद्यालय में मास्क नहीं था तो छात्र को गेट पर से लौटा दिया गया, वहीं KB सहाय उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में मास्क-सैनिटाइजर के लिए पूछने पर वहां तैनात शिक्षक रिपोर्टर से ही उलझ गए। भागलपुर और गया में परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी नकल का जुगाड़ भिड़ाते नजर आए। गया में परीक्षार्थी चिट-पुर्जा रखते दिखे तो भागलपुर में केंद्र के बाहर मोबाइल पर संभावित प्रश्नों को ढूंढते नजर आए।
1525 केंद्रों पर होने वाली इस महापरीक्षा में 16,84,466 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई। पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कुछ परीक्षार्थी बिना मास्क के आए थे, उन्हें मास्क लगाकर आने को कहा गया। पहले दिन विज्ञान विषय का पेपर है। हर पाली के प्रश्न 10 सेट में होंगे। पहली पाली के प्रश्नों से दूसरी पाली के प्रश्न बिल्कुल अलग होंगे।
रॉल नंबर ढूंढ़ रहे छात्र
शहर के विभिन्न सेंटरों पर छात्र सुबह से ही पहुंचने लगे। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अभिभावकों के साथ वे अहले सुबह ही निकल गए। सेंटरों पर छात्र रॉल नंबर देखकर अपना रूम नंबर खोजते दिखे। परीक्षा के 10 मिनट पहले हॉल में एंट्री मिलनी है, इसलिए अभिभावक उन्हें हर तरह से तैयार होकर जाने की सलाह देते दिखे। पटना में शास्त्री नगर स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया है। यहां छात्रों के साथ अभिभावकों का हुजूम उमड़ा।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से
पहली पाली के परीक्षार्थियों को 10 मिनट पूर्व यानी सुबह 9:20 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार, द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के समय (दोपहर 1:45 बजे) से 10 मिनट पूर्व तथा दोपहर 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नकल रोकने के सख्त इंतजाम
कदाचार रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त इंतजाम किए गए हैं। इस बार हर केंद्र पर जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी में भीड़ लगाना प्रतिबंधित होगा। प्रत्येक 500 विद्यार्थियों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर CCTV से निगरानी होगी।
सैनिटाइजेशन जरूरी
कोरोना काल में हो रही इस महापरीक्षा में हर दिन परीक्षा केंद्र के सैनिटाइज करना है। इसी क्रम में मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन किया गया। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही आना है। परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना है।
Comment Now