Thursday, 22nd May 2025

बोर्ड की आंसरशीट में बदलाव:32 की जगह 20 पेज की होगी आंसरशीट, नाम व रोल नंबर भी प्रिंट नहीं

Wed, Feb 17, 2021 5:07 PM

दसवीं-बारहवीं की सीजी बोर्ड परीक्षा में इस बार 20 पेज की आंसरशीट मिलेगी। इसके पेज कम होंगे। पिछली बार 32 पेज की कापियां दी गई थी। तब यह कापियां प्रिंटेड थी। इसमें छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय समेत अन्य पहले से प्रिंट रहते थे। छात्र खुद से कोई जानकारी नहीं देते थे। लेकिन इस बार आंसरशीट के न सिर्फ पेज कम हुए हैं, बल्कि इसका स्वरूप भी बदला है। इस बार की आंसरशीट प्रिंटेड नहीं होगी। अफसरों का कहना है कि मुख्य आंसरशीट के पेज की संख्या कम की गई है। लेकिन इस बार छात्रों को सप्लीमेंट्री कॉपी भी दी जाएगी। यह 8 पेज की होगी। पिछले साल सप्लीमेंट्री काॅपी का सिस्टम नहीं था। एक बार 32 पेज की जो कापियां दी जाती थी, उसमें ही छात्रों को सवालों के जवाब देने होते थे। पेज कम होने से छात्रों को परेशानी नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर इस बार की आंसरशीट में छात्र खुद अपना नाम, रोल नंबर, विषय व अन्य जानकारी देंगे। इसके लिए कापियां में कॉलम बने रहेंगे। प्रिंटेड काॅपी नहीं दी जाएगी। अफसरों का कहना है कि काेरोना संक्रमण की वजह से आंसरशीट में यह बदलाव किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery