Friday, 23rd May 2025

पुलिस- नक्सली मुठभेड़:मंडला के लालपुर में पुलिस ने महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया; क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी

Sun, Feb 14, 2021 7:31 PM

मंडला जिले के मोतीनाला थाना के ग्राम लालपुर के नजदीक पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए गए हैं।

मण्डला के अतिरिक पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमे जिला व हॉकफोर्स के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। एडीजी वेंकटेश्वर राव के नेतृत्व में हुए इस अभियान में मंडला पुलिस को सफलता मिली है। नक्सलियों से एसएलआर, थ्री नॉट थ्री, 315 बोर का हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में 5-7 नक्सलियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है और कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

उज्जैन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंडला जिले में 14 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। दोनों नक्सली सुकमा दक्षिण बस्तर के रहने वाले थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान मैन उर्फ टुल्ला और प्रमिला के रूप में हुई है। उनके पास से एक एसएलआर, 303 बोर व 315 बोर की राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। मध्यप्रदेश की पुलिस और सरकार के अभियान एक के बाद एक सब सफल होते जा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery