राजधानी में पहली बार लोगों को पेट्रोल पंप पर 100 रुपए से ज्यादा दाम चुकाकर पेट्रोल खरीदना पड़ा। रोजाना बिक्री में कुल 20% का हिस्सा रखने वाले पावर पेट्रोल के दाम शनिवार सुबह 31 पैसे बढ़कर 100.04 रुपए हो गए। सादा पेट्रोल के दाम 31 पैसे की बढ़त के साथ 96.37 रु./ लीटर रहे।
शुक्रवार को पेट्रोल 96.06 रु./ लीटर बिक रहा था। इस पूरे हफ्ते दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को राजधानी में यह पावर पेट्रोल 98.73 रुपए बिक रहा था। चार दिनों में इसके दाम 1.31 रु./ लीटर तक बढ़ चुके हैं। पूरे वर्ष में तेल कंपनियां अब तक 16 बार दामों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।
सादा पेट्रोल नए साल में 4.91 रु. महंगा
एक और झटका: अप्रैल से बिजली भी महंगी करने की तैयारी
भाेपाल. अप्रैल से आपके घराें में 200 यूनिट के बिजली बिल में 145 रु. और 300 यूनिट के बिल में 296 रुपए बढ़कर आ सकते हैं। वजह यह है कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयाेग के सामने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली की दरें 8.32 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने वार्षिक राजस्व जरूरत यानी एआरआर में 2629 कराेड़ रुपए का घाटा दर्शाया है।
इसकी भरपाई के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। शनिवार काे इसकी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर दी गई।
समझें बिलाें का गणित : अभी 200 यूनिट खपत का वास्तविक बिल सभी चार्ज मिलाकर करीब 1774 रुपए बन रहा है। इसमें 8.32 प्रतिशत बढ़ाेतरी हाेगी ताे यह करीब 1919 रुपए का हाेगा। 300 यूनिट का बिल अभी करीब 3690 रुपए अा रहा है। 296 रु. बढ़ाेतरी के बाद यह करीब 3986 रु. हाेगा।
Comment Now