Sunday, 13th July 2025

500 करोड़ की टैक्स चोरी:गुटखा माफिया किशोर वाधवानी के खिलाफ DGGI ने दर्ज कराई FIR, शिकायत में भतीजे का भी नाम

Fri, Feb 12, 2021 6:14 PM

अखबार की आड़ में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की जांच रिपोर्ट के आधार पर तुकोगंज थाने में गुटखा माफिया किशोर वाधवानी और उसके भतीजे नितेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

DGGI कार्यालय के अंकुल बारिया की शिकायत पर किशोर और नितेश के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में DGGI ने ऑपरेशन कर्क चलाकर 16 जून 2020 को किशोर को मुंबई से गिरफ्तार किया था। 50 दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट से उसे जमानत मिली थी।

DGGI की जांच में खुलासा हुआ था कि अखबार का स्टिकर लगे कई वाहनों की आड़ में पान मसाला की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मामले में सहयोगी संजय माटा, विजय नायर, अशोक डागा और अमित बोथरा को भी गिरफ्तार किया गया था। सांवेर रोड पर एएए इंटरप्राइजेस नाम से कंपनी नायर, विष्णु एसेंस का संचालन अशोक डागा और अमित बोथरा करते हैं। दोनों पान मसाले, गुटखे का उत्पादन कर नायर को देते हैं। नायर इसे मप्र के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों में कच्चे में बेचाता है। सौ रुपए में से केवल 20 रुपए का कारोबार ही नंबर एक में होता है।

वाधवानी के घर प्रेम नगर में छापा मारने टीम डिप्टी डायरेक्टर कीर्ति तिवारी के नेतृत्व में पहुंची तो वाधवानी के गुर्गों ने टीम पर हमला भी किया था। इसके बावजूद कीर्ति तिवारी की टीम ने जान पर खेलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जूनी इंदौर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।

थाने में दर्ज की गई FIR की कॉपी
थाने में दर्ज की गई FIR की कॉपी

 

थाने में दर्ज की गई FIR की कॉपी
थाने में दर्ज की गई FIR की कॉपी
  • 4 अप्रैल 2018 को वाधवानी के अखबर दबंग दुनिया के भोपाल ऑफिस में कार्यरत 24 साल की युवती ने एमपी नगर थाने में आईपीसी की धारा 377, 506, 34 के तहत केस दर्ज करवाया था। युवती ने FIR में बताया था कि वाधवानी द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है। FIR दर्ज होने के 22 दिन बाद 26 अप्रैल 2018 को पुलिस ने मामले में खारिजी काट दी।
  • 4 अगस्त 2018 को दबंग दुनिया भोपाल में कार्यरत एक अन्य 23 साल की युवती ने किशोर वाधवानी पर IPC की धारा 294 के तहत एमपी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने 23 दिसंबर 2018 को खारिजी काट दी। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थल पर अश्लील टिप्पणी करने पर धारा 294 लगाई जाती है। पीड़िता ने पुलिस से वाधवानी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की बात भी कही थी लेकिन पुलिस ने इसका उल्लेख एफआईआर में नहीं किया।
  • अप्रैल 2019 को दबंग न्यूज टीवी भोपाल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने वाधवानी के खिलाफ कार्यस्थल पर प्रताड़ित किए जाने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया था। मामले में पुलिस का कहना है कि कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है।

यह था मामला: किशोर वाधवानी द्वारा मात्र एक साल में ही 512 करोड़ रुपए की कर चोरी को अंजाम दिया गया था। DGGI की टीम द्वारा पान मसाले में 242 करोड़ और सिगरेट में 270 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया गया था। यह कर चोरी अप्रैल 2019 से मई 2020 तक की थी।

अब वाधवानी गैंग के सभी आरोपियों के पांच सालों के रिटर्न खंगाले गए थे। साथ ही पैकिंग मटेरियल सप्लायर और ट्रांसपोर्टर से पूछताछ कर पांच साल के परिवहन व माल सप्लाय की जानकारी जुटाई गई थी। DGGI विभागीय अफसरों को आशंका है कि पांच साल का आंकड़ा जोड़ने पर टैक्स चोरी 500 करोड़ से ऊपर पहुंचेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery