Thursday, 22nd May 2025

नई व्यवस्था:10वीं-12वीं के टॉपरों को अब मिलेंगे डेढ़ लाख, लेकिन नहीं मिलेगा लैपटॉप

Fri, Feb 12, 2021 1:38 AM

दसवीं-बारहवीं की टॉप-10 की लिस्ट में शामिल छात्रों को अब सवा लाख नहीं बल्कि डेढ़ लाख प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 25 हजार बढ़ाने के साथ ही टॉपरों को लैपटॉप नहीं देने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले महीने शिक्षा सत्र 2019 व 2020 के टॉपरों के सम्मान की तैयारी कर रहा है।

अफसरों का कहना है कि इस बार प्रोत्साहन राशि बढ़ायी जा रही है। इसलिए लैपटॉप नहीं दिया जाएगा। दसवीं-बारहवीं के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। तीन साल पहले प्रोत्साहन राशि के साथ लैपटॉप भी दिया जाने लगा।

इसके पहले दो साल पहले शिक्षा सत्र 2017 और 2018 के टॉपरों सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कोरोना काल के कारण शिक्षा सत्र 2019 के छात्रों का सम्मान पिछले साल नहीं हो सका। इस वजह से अब पिछले और इस सत्र के बच्चों का सम्मान समारोह एक साथ आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पिछले सम्मान समारोह में सवा लाख एक-एक टॉपर को दिए गए थे।

प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप दिया गया था।
दसवीं में 47 और बारहवीं में 21 टॉपर :
शिक्षा सत्र 2019 में टॉपरों की संख्या 50 से अधिक है। वहीं 2020 में की टॉप-10 लिस्ट में शामिल छात्रों की संख्या 68 है। पिछले साल बोर्ड के नतीजों के दौरान जब अस्थायी लिस्ट जारी की गई थी, तब दसवीं में 42 और बारहवीं में 16 टॉपर थे। पुनर्मूल्यांकन के तहत जब दोबारा कापियां जांचने पर कई छात्रों के नंबर बढ़े। उसी के बाद उनके नाम मेरिट लिस्ट में जुड़ गए। इस तरह से दसवीं की फाइनल मेरिट लिस्ट में 47 टॉपर और बारहवीं में 21 टॉपर हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery