सितंबर 2019 में गैंगस्टर पपला गुर्जर को राजस्थान के बहरोड़ थाने से भगा कर ले जाने के मामले में पपला का राइट हैंड माने जाने वाले महिपाल गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभी पूरी कहानी का खुलासा नहीं किया है। सिर्फ यह बताया गया है कि महिपाल ने फरारी के दौरान गैंगस्टर पपला को लाखों रुपए पहुंचाए और फरारी में लगातार सहयोग करता रहा। पुलिस ने महिपाल के हरियाणा स्थित खंडहरनुमा घर से AK-47, दो विदेशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने दावा किया कि सितंबर 2019 में थाने से छुड़ाते वक्त गैंगस्टर पपला के साथियों ने जिस एके 47 राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाकर पपला को छुड़ाया था। इससे पहले 2017 में भी हरियाणा में महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी पर जाते समय पुलिस कस्टडी से पपला को फायरिंग करके छुड़ाकर उसके साथी ले गए थे। तब वहां हरियाणा पुलिस के एक दरोगा को गोली लगी थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। करीब 14 राज्यों के 250 छोटे-बड़े शहरों में सर्चिंग के बाद पपला को पकड़ लिया गया। हालांकि, उसके साथी महिपाल के बारे में कुछ भी बताने से पुलिस ने चुप्पी साध ली।
जब्त हुए 32 लाख रुपए से जमीन खरीदने वाला था पपला
पुलिस ने अभी पपला से 5 सितम्बर 2019 को मिले करीब 32 लाख रुपए का पूरा खुलासा नहीं किया है। केवल इतना ही बताया कि इस राशि से वह जमीन खरीदना चाहता था। कुछ रुपए उसके पास थे, बाकी जुटा रहा था। खुलासा नहीं हुआ कि उक्त राशि पपला किससे लेकर आया था और जमीन किससे खरीदने वाला था।
कल कोर्ट में पेश करेंगे
पपला को 11 फरवरी को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पपला के साथ कोल्हापुर में मिली उसकी गर्लफ्रेंड जिया 4 फरवरी से जिला जेल अलवर में बंद है। पुलिस कोर्ट से पपला की कुछ दिन का रिमांड और मांग सकती है।
अभी और भी हथियार
आइजी ने बताया कि अभी और भी हथियार होने की सूचनाएं हैं। उन तक पहुंचने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। यह भी कहा कि पपला व गैंग के बदमाशों का सहयोग करने वाले और भी लोग हैं। पुलिस उन तक भी पहुंचकर कानूनी कार्रवाई करेगी। यह भी बताया गया कि पपला बहरोड़ से फरार होने के बाद दूसरी बार महाराष्ट्र गया था। इसके पहले कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में रहा है। यह एक जगह पर ज्यादा दिन नहीं रुका पपला काे 11 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी पपला को और रिमाण्ड पर लिया जाना है। कई अन्य मामलों में भी पड़ताल की जानी है।
Comment Now