Thursday, 22nd May 2025

मॉडल सागरिका शोना का दावा:पोर्न फिल्म रैकेट में अरेस्ट उमेश कामत राज कुंद्रा का असिस्टेंट, बोलीं- वीडियो कॉल पर मुझसे न्यूड ऑडिशन मांगा था

Fri, Feb 12, 2021 1:13 AM

सागरिका शोना सुमन नाम की मॉडल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पोर्न फिल्म रैकेट में पिछले दिनों गिरफ्तार हुए उमेश कामत राज कुंद्रा के असिस्टेंट हैं। उन्होंने कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दावा किया कि इस पूरे रैकेट में वे भी शामिल हैं। सागरिका ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान राज कुंद्रा की कंपनी की ओर से उन्हें एक वेब सीरीज ऑफर की गई थी और इसके नाम पर उनसे न्यूड ऑडिशन मांगा गया था।

'उमेश कामत ने किया था कॉल'

बकौल सागरिका, "ये बात लॉकडाउन के दौरान अगस्त की है। मेरे पास एक कनेक्टेड कॉल आया था, जो उमेश कामत का था। उन्होंने मुझे कहा कि वे एक बहुत बड़ी वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसके मालिक राज कुंद्रा जी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ मिलकर आपको बहुत बड़ी हाइक मिलेगी। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज लव स्टोरीज पर बेस्ड है। मैंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। फिर उन्होंने कहा कि वे वीडियो कॉल पर ऑडिशन ले लेंगे। जब ऑडिशन की बारी आई तो उन्होंने मुझसे न्यूड ऑडिशन की डिमांड की।"

'बुरा अनुभव समझकर भूल चुकी थी'

सागरिका ने आगे कहा, "मैं तो इसे बुरा अनुभव समझकर भूल चुकी थी। लेकिन दो-तीन दिन से जो मीडिया में चल रहा है, उसे देखकर लगा कि मुझे सामने आना चाहिए। जितनी भी लड़कियां हैं, उनके लिए अच्छा सबक होगा। उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि आप इन चीजों में मत पड़ो। ऐसे रैकेट में मत फंसो, जिससे आपकी जिंदगी खराब हो जाए।"

'ऑडिशन के दौरान तीन लोग थे'

मॉडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ऑडिशन के नाम पर वीडियो कॉल पर मुझे न्यूड होने के लिए कहा गया। जिससे मैंने मना कर दिया। उमेश कामत समेत तीन लोग थे। एक का चेहरा नहीं दिख रहा था। मुझे लगता है कि वे राज कुंद्रा जी थे। क्योंकि उमेश कामत बार-बार राज कुंद्रा का नाम ले रहे थे और कह रहे थे कि जितने भी साइट्स चल रहे हैं, वे उनके मालिक हैं। मैं ये कहना चाहती हूं कि राज कुंद्रा को क्यों अरेस्ट नहीं किया जा रहा है? उनकी बहुत सारी साइट्स भी चल रही हैं। मुझे कहीं न कहीं लग रहा है कि मेन कड़ी वही हैं।"

गहना वशिष्ठ समेत कई लोग गिरफ्तार

शनिवार को मुंबई पुलस की प्रॉपर्टी सेल ने मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिराफ्तार किया था। वे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। गहना के बाद इस मामले में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यासमीन खान, उनके पति शान बनर्जी उर्फ दीपांकर खसनवीस, डायरेक्टर तनवीर हासमी और उमेश कामत को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery