घर की तीसरी मंजिल की बालकनी से 30 फीट नीचे गिरने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। वह भाई-बहन और मकान मालिक के बच्चों के साथ खेल रही थी तभी पैर फिसल गया। वह अचानक दौड़ी थी जिस कारण किसी सामान से पैर टकराया और वह दो फीट की रेलिंग पार करते हुए नीचे जा गिरी। घटना एक दिन पहले थाटीपुर कबीर पार्क के पास की है। घायल बच्ची ने इलाज के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया हैा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम किया है। घटना किस हालात में हुई इसकी जांच की जा रही है।
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित कबीर पार्क के पास राकेश उचारिया का मकान है। इसमें सचिन सिंह परिहार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। सचिन एक निजी फर्म में काम करते हैं। परिवार में पत्नी, दो बेटी, एक बेटा है। बुधवार को सचिन अपने काम पर गए थे। उनकी 7 वर्षीय बेटी रीना अपने भाई बहन व मकान मालिक के बच्चों के साथ तीसरी मंजिल की बालकनी में खेल रही थी। तभी अचानक दौड़ते समय मासूम रीना का पैर किसी सामान से अड़ा और वह फिसलकर 30 फीट नीचे सड़क पर आ गिरी। बच्ची के गिरने की आवाज से आसपास के लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को भी कॉल नहीं किया और अपने ही वाहन से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मासूम की हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती किया।
… और मासूम हार गई जिंदगी की जंग
घायल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी और घर पर मां उसके बचने के लिए प्रार्थना कर रही थी, लेकिन कुछ घंटे के संघर्ष के बाद मासूम रीना जिंदगी की जंग हार गई। बुधवार शाम उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर से पूरे कबीर कॉलोनी में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पता लगा है कि रीना काफी हंस मुख स्वभाव की थी। इसलिए वह घर वालों के साथ-साथ मकान मालिक और आसपास रहने वालों की चहेती बन गई थी। उसकी मौत से सभी को झटका लगा है। टीआई थाटीपुर आरबीएस विमल ने बताया कि तीन मंजिल से गिरने से एक सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Comment Now