Thursday, 22nd May 2025

नौकरी के नाम पर धोखा:​​​​​​​बिलासपुर में युवती एप के जरिए तलाश रही थी नौकरी, शातिर ठगों ने हड़प लिए 66,700 रुपए

Wed, Feb 10, 2021 5:54 PM

  • सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोंडपारा का मामला, बेहतर नौकरी पाने की उम्मीद से किया था अप्लाई
  • सिक्योरिटी मनी के नाम पर अलग-अलग बार में जमा कराए रुपए, चार अलग-अलग नंबर से किया कॉल
 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नौकरी का झांसा देकर एक युवती से 66,700 रुपए ठग लिए गए। युवती ने एक एप के जरिए बेहतर नौकरी की चाहत में अप्लाई किया था। शातिर ठगों ने जॉब प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी और ट्रेनिंग के नाम पर रुपए जमा करने को कहा। इसके बाद अलग-अलग बार में चार मोबाइल नंबरों पर रुपए जमा करने को कहा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गोंडपारा निवासी निकिता सोनी एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती है। अपने अपग्रेडेशन और अच्छी नौकरी तलाशने के लिए उन्होंने अलग-अलग वेबसाइट और एप पर अपनी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी अपलोड की थी। इसके चलते मॉन्सटर एप से उनके पास 1 फरवरी को उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने HDFC बैंक में बैक ऑफिस में नौकरी लगवाने की बात कही।

अलग-अलग नंबर से कॉल कर प्रोसेस के नाम पर लेते रहे रुपए

इसके लिए सिक्योरिटी मनी के रूप से 2100 रुपए भेजने के लिए कहा। इस पर अगले दिन निकिता ने ठग के बताए एकाउंट नंबर और IFSC कोड पर गूगल पे के जरिए रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर अलग नंबर से कॉल आया। इस बार भी प्रोसेस के लिए और रुपए जमा करने की बात कही। इस पर निकिता ने 5100 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी ठग अलग-अलग नंबरों से कॉल करते रहे और नए-नए प्रोसेस के नाम पर रुपए लेते रहे।

66,700 रुपए देने के बाद और मांगे तो मना किया, फिर कॉल रिसीव होना बंद हो गया
उनकी बातों में आकर निकिता ने अलग-अलग बार में 99 रुपए, 12,500, 12,500, 18,900, 28,100 रुपए सहित 66,700 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद भी शातिर ठग फिर 2100 रुपए मांगने लगे तो निकिता ने मना कर दिया और अपने दिए गए रुपए लौटाने के लिए कहा। इसके बाद से ठगों ने बात करना बंद कर दिया और नंबर भी रिसीव नहीं कर रहे। निकिता ने FIR दर्ज कराई है। उसका कहना है कि सभी नंबर ऑन हैं, लेकिन रिसीव नहीं कर रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery