Monday, 14th July 2025

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव:प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में जवाब देंगे, इसके बाद राहुल गांधी भी बोल सकते हैं

Wed, Feb 10, 2021 5:50 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने राज्यसभा में जवाब दिया था। सूत्रों के मुताबिक, मोदी के जवाब के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट पर चर्चा के दौरान बोल सकते हैं।

मंगलवार को भावुक हो गए थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में भावुक हो गए थे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई के दौरान उन्होंने एक आतंकी घटना का जिक्र किया। इसके बाद उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने पानी पिया और आजाद को सलाम किया।

राज्यसभा में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी
8 फरवरी को राज्यसभा में बोलते हुए मोदी ने साफ संकेत दिए थे कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे। उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, कानून में क्या कमी है और इसमें सुधार कैसे हो, इस पर किसी ने चर्चा नहीं की।

कृषि कानूनों को लेकर राहुल के निशाने पर रहा है केंद्र
किसानों के समर्थन में राहुल हमेशा से नए कानूनों के खिलाफ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि इस कानून के बारे में सभी किसान नहीं जानते हैं। अगर सभी को पता चल गया, तो आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को कानून वापस लेना ही होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery