राजधानी में लॉ एंड आर्डर की स्थिति में जवानों को जो सेफ्टी जैकेट पहनाकर फील्ड में उतारा जा रहा है, उसके चिथड़े उड़ चुके हैं। पथराव, लाठी-डंडे के वार से बचाने वाली किसी जैकेट का पिछला हिस्सा उखड़ चुका है तो कोई जैकेट कॉलर के पास फट चुकी है।
इसके बावजूद पुलिस लाइन से वही जैकेट उन्हें पहनने को दी जा रही है। महिला पुलिस कर्मियों को भी फटी पुरानी जैकेट दी जा रही है। पुलिस लाइन के आरआई सीपी तिवारी का कहना सेफ्टी जैकेट की सप्लाई पुलिस मुख्यालय से होती है। नया स्टॉक आने वाला है। उसके बाद जैकेट बदल दी जाएगी। अभी मजबूरी में पुरानी जैकेट दी जा रही है। गुरुवार को एएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के दौरान भीड़ कंट्रोल करने फील्ड में उतरे जवानों को वही चिथड़े वाली जैकेट पहनाकर फील्ड में उतारा गया था।
Comment Now