Friday, 23rd May 2025

23 IPS अफसरों के ट्रांसफर:इंदौर SSP हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर रेंज का IG बनाया, कालेधन मामले में फंसे ADG मधुकुमार को RTI शाखा दी गई

Thu, Feb 4, 2021 6:32 PM

  • भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन एमडी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन बने
  • उज्जैन आईजी व डीआईजी सहित नरसिंहपुर व अलीराजपुर में नई पदस्थापना
 

सरकार ने 23 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। इस सूची में खास बात यह है कि इंदौर में एसएसपी हरिनारायण चारी को इंदौर रेंज का आईजी बनाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी जिले में पदस्थ आईपीएस अफसर को उसी जोन का आईजी बनाया गया।

 
 
 

इसी तरह लोकसभा चुनाव में कालेधन मामले में फंसे एडीजी बी मुधकुमार को लूप लाइन में ही रखा गया है। उन्हें आरटीआई शाखा का प्रभार दिया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी स्पेशल डीजी को-ऑपरेटिव फ्राड राजेंद्र कुमार मिश्रा के पास थी। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक गृह विभाग में ओएसडी मोहम्मद शाहिद अबसार को EOW भोपाल में एडीजी बनाया गया है। उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। इसी तरह आईजी कानून व्यवस्था डी श्रीनवास को गृह विभाग में ओएसडी बनया गया है। उज्जैन रेंज के डीआईजी मनीष कपूरिया को इंदौर में एसएसपी बनया गया है। इसी तरह अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नरसिंहपुर एसपी अजय सिंह को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पीएचक्यू में एआईजी विजय कुमार भगवानी को अलीराजपुर एसपी बनाया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery