Thursday, 22nd May 2025

महिला धोखाधड़ी की शिकार:इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर महिला का रास्ता रोका, युवक ने खुद को बताया CBI अधिकारी और जेवर लेकर हुआ फरार

Wed, Feb 3, 2021 5:53 PM

  • CBI का आदमी बनकर आए युवक ने कहा- मर्डर के सिलसिले में तलाशी लेनी है और कर दिया कांड
 

रायपुर में नकली CBI अफसर बने घूम रहे युवक ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। जिस महिला को बदमाश ने अपने झांसे में लिया वो खुद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं। बदमाश ने महिला को बातों में ऐसे फंसाया कि महिला ने खुद अपनी ज्वेलरी उतारकर उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। अब मामले की शिकायत सिविल लाइंस पुलिस से की गई है। साइबर सेल अब नकली सीबीआई अफसर को ढूंढने में लगे हैं।

रुकिए.. मर्डर हो गया है आपकी तलाशी लेनी है
इस घटना की शिकार करुणा गुप्ता ने बताया कि सुबह मैं अमलीडीह के अपने घर से पंडरी जाने के लिए निकली थी। मुझे हॉस्पिटल जाना था। तेलीबांधा वाली केनाल रोड पर पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने मुझे रुकने के लिए कहा। मैंने अपना स्कूटर किनारे रोक दिया। उसने कहा कि वो CBI से है। एक आई कार्ड भी उसने दिखाया।

युवक ने महिला ने कहा कि यहां एक मर्डर के सिलसिले में वो छानबीन कर रहा है। इसलिए उसे स्कूटर की तलाशी लेनी है। फर्जी सीबीआई कर्मचारी बनी युवक ने महिला का बैग और स्कूटर की डिग्गी जांची। इसके बाद युवक बोला- यहां हत्या हुई है, आप इस तरह जेवर पहनकर मत निकलिए, इन्हें उतार दीजिए। महिला ने जैसे ही जेवर उतारे, बदमाश ने कहा- लाइए मैं रख देता हूं, युवक ने जेवर बैग में डालने नाटक किया।

महिला का पर्स डिग्गी में डालकर बंद कर दिया और महिला से कह दिया अब आप जा सकती हैं। कुछ दूरी पर पहुंची महिला को शक हुआ और उसने अपना पर्स जांचा। महिला की सोने की चेन, अंगूठी गायब थी। करीब 60 हजार के आभूषण लेकर युवक भाग गया। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक आरोपी अमलीडीह की ओर भागा है, उसकी तलाश जारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery