साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर शंकर के खिलाफ एग्मोर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट-II ने जमानती वारंट जारी किया है। वजह है कि शंकर कई बार साहित्यिक चोरी के इस मामले में अदालत के सामने हाजिर नहीं हुए। 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'एन्थीरन' पर राइटर अरूर तमिलनंदन ने चोरी का आरोप लगाया था।
शंकर शनमुगम और उनके वकील कई बार समन भेजे जाने के बाद भी कोर्ट नहीं पहुंचे। अब इस केस की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।
जिगुबा नाम की कहानी का मामला
अरुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि शंकर ने रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन वाली फिल्म 'एन्थीरन' में जिगुबा नामक उनकी कहानी की नकल की थी। अरुर ने अपनी कहानी 1996 में पब्लिश की थी। जो एक मैग्जीन में आई थी। बाद में इसे एक उपन्यास में फिर से पब्लिश किया गया था। एन्थीरन की रिलीज के बाद राइटर ने शंकर पर इसे कॉपी करने और कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। अरुर ने यह भी कहा कि उनकी इस कहानी से एन्थीरन की टीम ने बहुत पैसा कमाया था।
हिंदी में रोबोट नाम से आई थी फिल्म
एन्थीरन 1 अक्टूबर 2010 में रिलीज हुई थी। यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे। हिंदी में इसे रोबोट और तेलुगु में रोबो नाम से बनाया गया था। जिसमें रजनीकांत का डबल रोल था। फिल्म में डैनी डेनजोंग्पा भी विलेन के रोल में थे।
Comment Now