भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। बुधवार (27 जनवरी) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती गराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी की गई। उनके दिल की आर्टरी में दो और स्टेंट लगाए गए थे।
2 जनवरी को हुआ था माइनर कार्डियक अरेस्ट
इससे पहले गांगुली की तबीयत 2 जनवरी को भी खराब हुई थी। तब माइनर कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी पहली एंजियोप्लासी की गई थी। गत गुरुवार को 25 दिन में दूसरी बार एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने कहा, 'गांगुली अब स्वस्थ हैं और उनका दिल किसी सामान्य इंसान जितना ही मजबूत है। हमें उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में वे सामान्य जीवन में लौट सकेंगे।'
अभी कुछ महीने लेनी होगी दवाई
डॉक्टरों ने बताया कि स्वस्थ होने बावजूद अभी कुछ महीनों तक स्ट्रिक्ट रूटीन का पालन करना होगा और दवाइयां नियमित तौर पर लेनी होगी। 48 साल के गांगुली ने 2 जनवरी को जिम में एक्सरसाइज के दौरान सीने में भारीपन के साथ-साथ चक्कर आने की शिकायत की थी। अस्पताल जाने पर पता चला कि उन्हें माइनर कार्डियक अरेस्ट हुआ था। तब उनकी पहली एंजियोप्लास्टी हुई थी और दायीं आर्टरी में एक स्टेंट डाला गया था।
Comment Now