अगर आप वॉट्सऐप को छोड़ना चाहते हैं लेकिन चैट हिस्ट्री का क्या होगा इसे लेकर दुविधा में हैं। तो इसका समाधान भी टेलीग्राम ने ढूंढ निकाला है। टेलीग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है, जो वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इससे यह फायदा होगा कि प्लेटफॉर्म स्विच करते समय यूजर को पुरानी चैट से समझौता नहीं करना पड़ेगा।
हाल ही में रिलीज हुए आईओएस वर्जन 7.4 में इस नए फीचर को देखा गया है। टेलीग्राम ने बताया एंड्रॉयड यूजर को भी इस फीचर की सुविधा मिलेगी। सिर्फ वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि लाइन और काकाओटॉक की चैट को भी टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। यूजर्स को मीडिया फाइल के साथ बैकअप इम्पोर्ट करने की सुविधा मिलेगी।
टेलीग्राम पर वॉट्सऐप चैट को कैसे करें ट्रांसफर
इस बात का रखें ध्यान
आपको हर एक चैट को एक-एक करके ट्रांसफर करना होगा और यह फीचर्स ग्रुप चैट पर भी काम करेगा। लेकिन यह सभी मैसेज टेलीग्राम पर आज की तारीख में दिखाई देंगे। वॉट्सऐप चैट में जैसे मैसेज टाइम लाइन में दिखते हैं यह उस तरह से नहीं दिखाई देंगे।
वॉट्सऐप के पॉलिसी मुद्दे के बाद सुर्खियों में आई टेलीग्राम
यह फीचर उस समय लॉन्च किया गया है, जब दुनियाभर में टेलीग्राम यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में टेलीग्राम के लगभग 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद टेलीग्राम सुर्खियों में आया। कंपनी ने यूजर्स के डेटा को फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करने और एग्री न करने पर अकाउंट बंद करने के बारे में कहा गया था। इसके बाद से ही यूजर्स ने वॉट्सऐप को बायकॉट कर अन्य प्लेटफॉर्म पर स्विच होना शुरू कर दिया था। हालांकि, मामला बढ़ते देख वॉट्सऐप में नए पॉलिसी पर अस्थाई रोक लगाई। पहले वॉट्सऐप की नई पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होना थी जिसे 15 मई तक स्थागित कर दिया गया है।
Comment Now