साल 2020 में सोने की मांग में 35% की कमी आई है। देश में इसकी डिमांड 446.4 टन रही। 2019 में सोने की कुल मांग 690.4 टन थी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (भारत) के मैनेजिक डायरेक्टर सोमसुंदरम ने गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स-2020 की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2020 में गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड 42% और गोल्ड की कुल निवेश (इन्वेस्टमेंट) डिमांड 11% कम रही।
2010 में भारत में प्रति व्यक्ति गोल्ड की कंज्यूमर डिमांड 0.8 ग्राम हुआ करती थी। यह 2015 में घट कर 0.7 ग्राम और 2020 में 0.3 ग्राम रह गई। दुनियाभर में सोने की डिमांड 3,759.6 टन की रही। 2009 के बाद पहली बार सोने की मांग 4,000 टन से कम रही है।
2020 में 1.88 लाख करोड़ रु. के सोने की खपत हुई
पिछले साल देश में 1.88 लाख करोड़ रुपए के सोने की खपत हुई। यह पिछले साल के मुकाबले 14% कम है। साल 2019 में 2.17 लाख करोड़ रुपए के सोने की खपत हुई थी।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 4% कम रही मांग
2019 में अक्टूबर-दिसंबर में सोने की मांग 194.3 टन थी, जबकि 2020 के इन तीन महीनों में 186.2 टन रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड 315.9 टन और गोल्ड की कुल निवेश (इन्वेस्टमेंट) डिमांड 130.4 टन रही।
प्रति व्यक्ति सोने की डिमांड 63% घटी
देश में 2019 में कुल 119.5 टन सोने की रि-साइक्लिंग हुई थी, जो 2020 में घटकर 95.5 टन रही। वहीं अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो गोल्ड रि-साइक्लिंग 1% बढ़कर 2020 में 1,297.4 टन रही जबकि पिछले साल यह 1,281.9 टन थी।
पूरे साल में गोल्ड इम्पोर्ट 47% घटा
देश में सोने के इम्पोर्ट में 2020 में 344.2 टन रहा जो पिछले साल के मुकाबले 47% कम रहा। 2019 में ये 646.8 टन था। हालांकि त्योहारी सीजन यानी अक्टूबर-दिसंबर में सोने की डिमांड में पिछले साल के मुकाबले 19% का उछाल आया है।
50 हजार रु./10 ग्राम के नीचे आया सोना
दिसंबर में 24 कैरेट सोने की कीमत 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अभी 48,900 रुपए के करीब है। वहीं 22 कैरेट सोना, जिसका उपयोग ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है, की कीमत 47,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है।
विश्व स्तर पर गोल्ड डिमांड की कंज्यूमर मांग 14 और सप्लाई 4% घटी
दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड आयातक देश है भारत
भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड आयातक देश है। ज्वेलरी इंडस्ट्री में सोने की सबसे ज्यादा मांग रहती है। देश में सामान्य तौर पर 800 से 900 टन सोने का आयात होता है।
Comment Now