छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार 111 रुपए का चंदा दिया है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी ऑनलाइन लिंक के जरिए गुरुवार को इस राशि का भुगतान किया।
दैनिक भास्कर से बातचीत में विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा, हम सभी हिंदू हैं। भगवान राम सबके हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो हमारी भी भावना उसमें सहयोग करने की है। अब भगवान राम का मंदिर भाजपा और RSS की बपौती नहीं है।
अमितेश शुक्ल ने कहा, बहुत से लोग मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस महायज्ञ में आहुति का मौका मिला है। आज मुझे बहुत खुशी है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए कुछ राशि समर्पित कर पाया हूं। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पिछले दिनों ऐसे ही चंदा दिया था।
कांग्रेस पूछ रही चंदे का हिसाब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस राम मंदिर के लिए चंदा लेने के RSS-भाजपा के अभियान का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी बड़े नेता संघ और विहिप से शिला पूजन के दौरान इकट्ठा किए गए चंदे का हिसाब मांग चुके हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया था, उस समय विहिप ने 1400 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा किया था, जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया।
Comment Now