Friday, 23rd May 2025

रफ्तार ने ली जान:भेरूघाट पर खड़े डंपर में घुसी तेजगति कार, 2 की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर, गमी में शामिल होने इंदौर से शिर्डी जा रहे थे

Fri, Jan 29, 2021 6:48 PM

मानपुर के भेरूघाट क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इंदौर का परिवार गमी में शामिल होने शिर्डी जा रहा था। भेरू मंदिर के पास तेजगति से दौड़ रही कार खड़े डंपर में जा घुसी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन दो लोगों को बचाया नहीं जा सका।

मिली जानकारी अनुसार इंदौर के सिद्धिकी नगर में रहने वाले 57 साल के संजय भाेकर धनकर और उनके 30 वर्षीय भतीजे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पीछे बैठी नीता और श्रेयस गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल निजी कंपनी में काम करता था। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उसका ऊपरी हिस्सा तो नजर ही नहीं आ रहा है। घायलों को इलाज के लिए एमवाय में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत सीरियस है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery