आईआईटी इंदौर में वैैक्सीन का काम एडवांस स्टेज पर है। गणतंत्र दिवस पर आईआईटी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी निदेशक प्रोफेसर नीलेश जैन ने कहा जल्द ही आईआईटी देश में तैयार होने वाली हर वैक्सीन की प्रभावोत्पादकता और दक्षता (इफिकेसी और इफिशियंसी) की जांच करेगा। इसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। संस्थान के प्रोफेसर डॉ. देवाशीष नायक इस पर काम कर रहे हैं। वैक्सीन के भंडारण तकनीक पर भी काम कर रहे हैं।
देश के अलग-अलग कोनों और गांवों में दवाई पहुंचाने में आईआईटी मदद कर सकता है। लॉकडाउन में आईआईटी ने 40 प्रोेजेक्ट सबमिट किए, जिनमें 25 कोविड से जुड़े थे। वैक्सीन डेवलपमेंट से जुड़े तीन प्रोजेक्ट भी इस दौरान आईआईटी को मिले।
25 नए स्टार्टअप को अपने साथ जोड़ा : पिछले साल आईआईटी ने शैक्षणिक, अनुसंधान और अधोसंरचना के मामले में बहुत कुछ हासिल किया है। एनआईआरएफ रैंकिंग के आईआईटी शीर्ष 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में एक शामिल हुआ।
Comment Now