Friday, 23rd May 2025

32वां सड़क सुरक्षा माह:भोपाल में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा- परिवार के लिए कृपया सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर पहनें, पीछे न रखें

Mon, Jan 25, 2021 7:31 PM

  • भोपाल पुलिस के अनुरोध पर सार्वजनिक मंच से सोनू की अपील
 

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भोपाल में लोगों से सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने की अपील की है। उन्होंने पुलिस के अनुरोध पर सार्वजनिक रूप से लोगों से कहा कि परिवार के लिए कृपया कर सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें। सीट बेल्ट पीछे से नहीं आगे से लगाने के लिए है। भोपाल आए सोनू सूद से भोपाल पुलिस ने 32वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर लोगों से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक संदेश देने को कहा था।

ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश देते हुए।
ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश देते हुए।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने और परिवार वालों के लिए यह जरूरी है। मैं भी जब कॉलेज में था, तो हेलमेट हाथ में लटाकर चलता था, लेकिन अब लगता है कि यह नहीं करना चाहिए। यह सुरक्षा के लिए है और हमें इसका ध्यान अपने और अपने परिवार वालों के लिए रखना चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन करने वालों को फूल दिए।
ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन करने वालों को फूल दिए।

कहीं पपंलेट बाटे तों कहीं फूल भी दिए

ट्रैफिक पुलिस भोपाल द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात रथ के माध्यम से संदेश पहुंचाया जा रहा है। सिंधी कॉलोनी, जेपी नगर तिराहा, रेतघाट रत्नागिरी तिराहा, इंद्रपुरी, लालघाटी वीआईपी रोड पर जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट एवं स्टिकर का वितरण किया गया।

जेके रोड पर दो पहिया चालकों को फ्री हेलमेट वितरित किए गए एवं भविष्य में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। लाल घाटी, कमला पार्क, रेतघाट चौराहा, राजीव गांधी एवं इंद्रपुरी पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery