Thursday, 22nd May 2025

ट्रैफिक से निपटने फैसला:पंडरी कपड़ा मार्केट होगा सिर्फ रिटेल, थोक दुकानें खाली होने वाले बस स्टैंड में जाएंगी

Mon, Jan 25, 2021 7:22 PM

  • बस स्टैंड परिसर में 15 एकड़ जमीन, वहां एक साल में बनेंगी 500 बड़ी दुकानें
 

पंडरी कपड़ा मार्केट में ट्रैफिक और भीड़ की वजह से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए नगर निगम बड़ा फैसला करने जा रहा है। इस मार्केट को थोक और रिटेल, दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। रिटेल मार्केट वहीं रहेगा जहां अभी है। थोक दुकानें इस मार्केट से लगे पंडरी बस स्टैंड परिसर से लगी तकरीबन 15 एकड़ खाली जमीन पर चली जाएंगी। बस स्टैंड अगले कुछ दिन में उठकर भाठागांव इंटरस्टेट टर्मिनल में शिफ्ट होगा, इसलिए यहां थोक मार्केट में कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहां 500 नई दुकानों के निर्माण को नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है। इन्हें सालभर में तैयार कर लिया जाएगा। इस प्लान के हिसाब से पूरे बस स्टैंड का सीमांकन एक-दो दिन में शुरू होगा। जगह का सीमांकन इसलिए होगा क्योंकि उसी से साफ होगा कि यहां पड़ी खाली जमीन में राज्य शासन, निगम और बाकी एजेंसियों की कितनी-कितनी जमीन है। इन्हें अधिगृहीत कर लिया जाएगा। सरकारी जमीन की प्रक्रिया में समय नहीं लगेगा।

दरअसल भाठागांव बस टर्मिनल शुरू होने से शहर से पूरी बसें बाहर चली जाएंगी। इससे पंडरी बस स्टैंड का हिस्सा पूरी तरह खाली हो जाएगा। खाली जगह का क्या होगा, इसे लेकर चर्चाएं हैं। दैनिक भास्कर ने महीनेभर पहले यह संभावना जताई थी कि यहां कामर्शियल गतिविधियां होंगी, या फिर पंडरी मार्केट का कुछ हिस्सा शिफ्ट किया जा सकता है। रविवार को महापौर एजाज ढेबर ने साफ इशारा कर दिया कि यहां पंडरी के थोक कारोबारी शिफ्ट किए जा सकते हैं। उन्होंने जोन-2 कमिश्नर विनय मिश्रा को सीमांकन का निर्देश दे दिया है। सिर्फ यह फैसला बाकी है कि निगम-स्मार्ट सिटी मिलकर यहां थोक मार्केट का संचालन करेंगे, या कोई और सिस्टम बनेगा।

सीजन में रोज 10 हजार लोग इसलिए पंडरी में बड़ी परेशानी
पंडरी कपड़ा मार्केट में सीजन (साल में सात-आठ बार) के समय रोज का फुटफाॅल 10 हजार से अधिक हो जाता है। सामान्य सीजन में भी यहां लगभग 4 हजार लोग रोज पहुंचते हैं। ज्यादातर लोग रिटेल खरीदी के लिए आते हैं। इस दौरान पूरे बाजार और आसपास एक वक्त में 500 या ज्यादा कारें पार्क रहती हैं, जिनसे बेहद बदइंतजामी होने लगी है। बाजार में करीब 1000 रिटेल और 250 थोक दुकानें हैं। रिटेल इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि कई थोक दुकानदारों ने खुद को रिटेल में तब्दील कर लिया है। इससे भी दिक्कत बढ़ी है।

शहरवालों को लाभ

  • आम लोगों के लिए एक कैंपस में पूरा मार्केट
  • थोक दुकानों हटने से ट्रैफिक समस्या नहीं
  • पंडरी मार्केट में पार्किंग के संकट से निजात
  • थोक व रिटेल दुकानों का कंफ्यूजन खत्म
  • थोक की जरूरत हो तो वह भी नजदीक

व्यापारियों को फायदा

  • होलसेल के लिहाज से बड़ी दुकानें बनेंगी
  • चिल्हर ग्राहक नहीं आने से भीड़ भी कम
  • पार्किंग के लिए यहां होगी पर्याप्त जगह
  • बाहरी के कारोबारियों के लिए बड़ा कैंपस
  • शहर को मिलेगा नया कामर्शियल परिसर

"बस स्टैंड खाली होने से पंडरी का ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। थोक बाजार की गाड़ियां से कोई असर नहीं होगा।"
-एजाज ढेबर, महापौर रायपुर

"पंडरी में ट्रैफिक की समस्या सिर्फ बसों के कारण है। बसें हटेंगी तो सारी दिक्कत दूर हो जाएगी।"
-सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery