पंडरी कपड़ा मार्केट में ट्रैफिक और भीड़ की वजह से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए नगर निगम बड़ा फैसला करने जा रहा है। इस मार्केट को थोक और रिटेल, दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। रिटेल मार्केट वहीं रहेगा जहां अभी है। थोक दुकानें इस मार्केट से लगे पंडरी बस स्टैंड परिसर से लगी तकरीबन 15 एकड़ खाली जमीन पर चली जाएंगी। बस स्टैंड अगले कुछ दिन में उठकर भाठागांव इंटरस्टेट टर्मिनल में शिफ्ट होगा, इसलिए यहां थोक मार्केट में कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहां 500 नई दुकानों के निर्माण को नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है। इन्हें सालभर में तैयार कर लिया जाएगा। इस प्लान के हिसाब से पूरे बस स्टैंड का सीमांकन एक-दो दिन में शुरू होगा। जगह का सीमांकन इसलिए होगा क्योंकि उसी से साफ होगा कि यहां पड़ी खाली जमीन में राज्य शासन, निगम और बाकी एजेंसियों की कितनी-कितनी जमीन है। इन्हें अधिगृहीत कर लिया जाएगा। सरकारी जमीन की प्रक्रिया में समय नहीं लगेगा।
दरअसल भाठागांव बस टर्मिनल शुरू होने से शहर से पूरी बसें बाहर चली जाएंगी। इससे पंडरी बस स्टैंड का हिस्सा पूरी तरह खाली हो जाएगा। खाली जगह का क्या होगा, इसे लेकर चर्चाएं हैं। दैनिक भास्कर ने महीनेभर पहले यह संभावना जताई थी कि यहां कामर्शियल गतिविधियां होंगी, या फिर पंडरी मार्केट का कुछ हिस्सा शिफ्ट किया जा सकता है। रविवार को महापौर एजाज ढेबर ने साफ इशारा कर दिया कि यहां पंडरी के थोक कारोबारी शिफ्ट किए जा सकते हैं। उन्होंने जोन-2 कमिश्नर विनय मिश्रा को सीमांकन का निर्देश दे दिया है। सिर्फ यह फैसला बाकी है कि निगम-स्मार्ट सिटी मिलकर यहां थोक मार्केट का संचालन करेंगे, या कोई और सिस्टम बनेगा।
सीजन में रोज 10 हजार लोग इसलिए पंडरी में बड़ी परेशानी
पंडरी कपड़ा मार्केट में सीजन (साल में सात-आठ बार) के समय रोज का फुटफाॅल 10 हजार से अधिक हो जाता है। सामान्य सीजन में भी यहां लगभग 4 हजार लोग रोज पहुंचते हैं। ज्यादातर लोग रिटेल खरीदी के लिए आते हैं। इस दौरान पूरे बाजार और आसपास एक वक्त में 500 या ज्यादा कारें पार्क रहती हैं, जिनसे बेहद बदइंतजामी होने लगी है। बाजार में करीब 1000 रिटेल और 250 थोक दुकानें हैं। रिटेल इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि कई थोक दुकानदारों ने खुद को रिटेल में तब्दील कर लिया है। इससे भी दिक्कत बढ़ी है।
शहरवालों को लाभ
व्यापारियों को फायदा
"बस स्टैंड खाली होने से पंडरी का ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। थोक बाजार की गाड़ियां से कोई असर नहीं होगा।"
-एजाज ढेबर, महापौर रायपुर
"पंडरी में ट्रैफिक की समस्या सिर्फ बसों के कारण है। बसें हटेंगी तो सारी दिक्कत दूर हो जाएगी।"
-सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक
Comment Now