सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस व नगर निगम की टीम ने गुरुवार को अंबिकापुर शहर की विभिन्न सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात पाने दुकान के सामने रखे सामान व ठेले को हटवाया। कार्रवाई पूरे दिन चली। इस दौरान मिशन अस्पताल रोड में सड़क किनारे अस्थाई रूप से कब्जा कर होटल व दुकान लगाने वालों का सामान भी जब्त किया गया। दोबारा सामान रखने पर पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने शहर के देवीगंज रोड, स्कूल रोड, सदर रोड सहित अन्य इलाकों में सड़क किनारे दुकान का रखा सामान हटवाया और दुकानदारों को समझाइश दी। कार्रवाई से ये सड़कें क्लियर हो गई हैं। दो पहिया वाहन को अंदर पार्किंग कराने निर्देश एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि मिशन अस्पताल के सामने सड़क किनारे मरीज व उनके परिजनों की बाइक पार्किंग हो रही थी जिसे बंदकर कराया गया। ऐसे लोगों की दो पहिया वाहन को अस्पताल के अंदर पार्किंग कराने कहा गया। प्रबंधन को इसके लिए अस्पताल के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था कराने कहा गया है।
Comment Now