Sunday, 13th July 2025

IPL 2021 मिनी ऑक्शन:फरवरी के तीसरे हफ्ते में हो सकती है नीलामी, ऐलान जल्द; 8 फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने के लिए 196.6 करोड़ रुपए

Sat, Jan 23, 2021 12:05 AM

IPL के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन फरवरी के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इसे 11 फरवरी को कराए जाने की बात कही जा रही थी। स्पोर्ट्स वेबसाइट इंसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब इसे एक हफ्ते की देरी से 14 से 21 फरवरी के बीच कराया जा सकता है।

IPL गवर्निंग काउंसिल अगले 2-3 दिन में इसकी घोषणा करेगी। इस बार नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने के लिए 196.6 करोड़ रुपए होंगे। इंसाइड स्पोर्ट ने एक सीनियर BCCI अधिकारी के हवाले से लिखा कि नीलामी की तारीख के अलावा इसके वेन्यू की भी घोषणा की जाएगी।

जिनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुए, उनके पास 4 फरवरी तक मौका
IPL कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुके खिलाड़ियों को भी लीग में फिर से खेलने के लिए 4 फरवरी तक फॉर्म सब्मिट करना होगा। BCCI के मुताबिक जिन खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वे फिर से ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें 4 फरवरी को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करना होगा। साथ ही ओरिजिनल फॉर्म 12 फरवरी तक बोर्ड को भेजना होगा।

सभी 8 फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने के लिए 196.6 करोड़ रुपए
बुधवार को सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। 483.39 करोड़ रुपए की कुल कीमत के 139 खिलाड़ियों को उनके फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया। वहीं, 196.6 करोड़ रुपए की कीमत के 57 खिलाड़ियों को उनके फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया। यानी अब सभी 8 फ्रेंचाइजी के पास IPL ऑक्शन 2021 में खर्च करने के लिए 196.6 करोड़ रुपए होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery