Thursday, 22nd May 2025

विकास बहल की दो फिल्में:'गणपत' में पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे टाइगर, ‘डेडली’ में बाप-बेटी बनेंगे अमिताभ-रश्मिका

Sat, Jan 23, 2021 12:04 AM

हाल ही में एक और सिंगल ‘कैसेनोवा’ ला चुके टाइगर श्रॉफ अब फिल्‍मों की शूट का रुख करेंगे। फरवरी से वो विकास बहल की ‘गणपत’ शुरू कर रहे हैं। यहां भी वो अपने चि‍रपरिचित एक्‍शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'यहां उनका किरदार अपने फाइटमास्‍टर पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे। फाइट मास्‍टर को उसके ही लोग भरोसे में लेकर मार देते हैं। बदला लेने के लिए टाइगर का किरदार दुश्‍मनों का सफाया करता है। विकास बहल इसमें टिपिकल एक्‍शन का टोन रख रहे हैं।'

हीरोइन के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्‍शन को केंद्र में रखा गया है। उनके अपोजिट हीरोइन के रोल के लिए नए चेहरे तलाशे जा रहे हैं। टाइगर ने चार दिन पहले इस बारे में ट्रायल और मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है। उम्‍मीद है कि फरवरी में वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। फिर मार्च में कुछ हिस्‍सों की शूटिंग की जाएगी। टाइगर वाली फिल्‍म की कहानी बॉलीवुड के एक फाइट मास्‍टर के सफर से प्रेरित बताई जा रही है। हालांकि वह फाइट मास्‍टर कौन है, उसे गोपनीय रखा जा रहा है।

मार्च में‘डेडली’की शूटिंग शुरू करेंगे बहल

22 मार्च से विकास बहल अमिताभ बच्‍चन के साथ ‘डेडली’ के शूट में भी जुटेंगे। उसमें रश्‍मिका मंदाना भी साथ हैं। यहां विकास एक्‍शन के बजाय इमोशन पर फोकस कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, 'यहां अमिताभ और रश्मिका बाप-बेटी के रोल में होंगे। इसे ‘पीकू’ से बेहद अलग ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इन सबके अलावा हाल ही में विकास ने एक वेब शो की शूटिंग भी पूरी की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery