Friday, 23rd May 2025

कबाड़खाना जमीन मामला:RSS कार्यालय के सामने की जमीन के लिए टकराव; वक्फ ट्रिब्यूनल में दायर याचिका पर आपत्ति ली तो वकील को घेरकर पीटा; धमकी- कल कोर्ट मत जाना

Fri, Jan 22, 2021 11:57 PM

  • फरियादी वकील पहुंचे थाने, कहा- अज्ञात आरोपियों ने किया हमला, केस दर्ज कराएंगे
  • सुलेमान के पक्ष में ट्रिब्यूनल में हंगामा किया गया था, आपत्ति ले रहे पक्ष श्याम नागवार के वकील हैं जगदीश छावानी
  • आरएसएस कार्यालय के सामने की उक्त जमीन का कब्जा दिलाने के लिए लगाना पड़ चुका है भोपाल में कर्फ्यू
 

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के कबाड़खाना में RSS कार्यालय के सामने वाली जमीन का विवाद बढ़ता जा रहा है। केस हारने के बाद वक्फ ट्रिब्यूनल पहुंचे सुलेमान के खिलाफ श्याम नागवार द्वारा लगाई गई आपत्ति की पैरवी कर रहे वकील जगदीश छावानी की शुक्रवार दोपहर करीब सवा 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने मारपीट। घटना कलेक्टर ऑफिस के पास की है। आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमारे खिलाफ खूब बोल रहा है तू। अगर कल कोर्ट गया, तो जान से मार देंगे। लोगों के इकट्‌ठा होने पर आरोपी भाग गए। घटना के बाद जगदीश थाने पहुंच गए। पुलिस उनके बयान ले रही है।

जगदीश की बहन मीनल कुकरेजा ने बताया, दोपहर करीब सवा दो बजे उनके भाई जगदीश कलेक्टर ऑफिस के पास से जा रहे थे। इसी दौरान 4 बदमाशों ने रास्ता रोकते हुए उन्हें घेर लिया। उन्होंने पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मीनल ने बताया, कबाड़खाना में संघ कार्यालय के सामने वाली जमीन विवाद को लेकर वक्फ ट्रिब्यूनल में याचिका लगी है।

केस हारने वाले मोहम्मद सुलेमान ने इसमें याचिका लगाई है। इसके खिलाफ श्याम नागवार ने भी वक्फ ट्रिब्यूनल में याचिका लगाई है। नागवार की तरफ से जगदीश केस लड़ रहे हैं। गुरुवार को सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। इस पर जगदीश ने आपत्ति जताई थी। उस दौरान भी उन्होंने धमकाया था। इसी सिलसिले में उन पर आज हमला किया गया।

बयान दर्ज करा रहे

मीनल ने बताया कि जगदीश कोहेफिजा पुलिस थाने पहुंच गए हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा रहे हैं। वे आरोपियों को नहीं जानते हैं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस फिलहाल उनके बयान ले रही है।

यह है पूरा मामला

संघ कार्यालय केशव निडम के सामने स्थित 37 हजार वर्गफीट जमीन का मामला लेकर मो. सुलेमान और मो इमरान फिर वक्फ ट्रिब्यूनल में पहुंच गए। उन्होंने इसके साथ ही सिंधी कॉलोनी और काजी कैंप सहित आसपास की 6.5 एकड़ जमीन को कब्रिस्तान बताया है। इसमें उन्होंने विधायक आरिफ अकील का शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।

इसमें अकील ने इस पूरे क्षेत्र में कब्रिस्तान होने की बात कही है। उन्होंने शपथ पत्र में कहा कि 37 हजार वर्गफीट का कब्जा गैर कानूनी तरीके से राजदेव ट्रस्ट को सौंपा गया। दावा किया कि उन्हें प्रशासन ने स्थल पर जाने से रोका। इससे पहले हाई कोर्ट ने यह जमीन राजदेव ट्रस्ट को सौंपने के आदेश दे चुका था। इसके बाद भोपाल में तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाकर इस जमीन को राजदेव ट्रस्ट के कब्जे में दी जा चुकी है। जमीन के चारों तरफ दीवार उठा दी गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery