Thursday, 22nd May 2025

आम आदमी का इंतजार बढ़ाने वाली गाइडलाइन:वैक्सीनेशन के लिए दो सेक्टर में बंटा बिहार, अब डिवीजन के हिसाब से जिलों में लगेगी वैक्सीन

Fri, Jan 22, 2021 11:51 PM

  • 5 डिवीजन में सोमवार और गुरुवार, 4 डिवीजन में मंगलवार और शनिवार को होगा टीकाकरण
  • Co-Win पोर्टल में बार-बार आ रही समस्या के कारण लिया गया निर्णय, अब सेंटर बढ़ाने पर भी चल रहा काम
 

कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन आम इंसान के टीकाकारण का इंतजार बढ़ाने वाली है। वैक्सीनेशन के लिए बिहार को दो सेक्टर में बांट दिया गया है। एक सेक्टर में 5 डिवीजन को रखा गया है, जबकि दूसरे में 4 डिवीजन हैं। दोनों डिवीजन में आने वाले जिलों में टीकाकरण का अलग-अलग दिन निर्धारित कर दिया गया है। पहले सभी 9 डिवीजन में 4 दिन वैक्सीनेशन होता था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। नई गाइडलाइन का पालन अगले सप्ताह से किया जाएगा। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी का कहना है कि पटना में गुरुवार और शनिवार को पुराने शेड्यूल पर वैक्सीनेशन होगा।

कब कहां होगा वैक्सीनेशन

नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 डिवीजन को मिलाकर एक सेक्टर बनाया गया है। ये डिवीजन हैं भागलपुर, मगध, दरभंगा, कोसी और मुंगेर। इस डिवीजन में आने वाले जिलों में सोमवार और गुरुवार को वैक्सीनेशन होगा। पटना, पूर्णिया, सारण और तिरहुत डिवीजन को अलग सेक्टर में रखा गया है। इस डिवीजन में आने वाले जिलों में मंगलवार और शनिवार को वैक्सीनेशन होगा।

सोमवार और गुरुवार को इन जिलों में होगा वैक्सीनेशन

  • भागलपुर
  • बांका
  • गया
  • अरवल
  • औरंगाबाद
  • जहानाबाद
  • नवादा
  • सहरसा
  • मधेपुरा
  • सुपौल
  • दरभंगा
  • मधुबनी
  • समस्तीपुर
  • मुंगेर
  • खगड़िया
  • बेगूसराय
  • लखीसराय
  • शेखपुरा
  • जमुई

मंगलवार और शनिवार को यहां होगा वैक्सीनेशन

  • पटना
  • भोजपुर
  • बक्सर
  • कैमूर
  • रोहतास
  • नालंदा
  • पूर्णिया
  • अररिया
  • कटिहार
  • किशनगंज
  • सारण
  • गोपालगंज
  • सीवान
  • मुजफ्फरपुर
  • पूर्वी चंपारण
  • पश्चिमी चंपारण
  • शिवहर
  • सीतामढ़ी
  • वैशाली (हाजीपुर)

दिन कम होने से लक्ष्य पूरा करने में लगेगा समय
नई गाइडलाइन में चार से घटाकर दो दिन कर दिया गया है। इससे अब हेल्थ वर्करों का समय पूरा करने में ही अधिक दिन लग जाएगा। ऐसे में आम लोगों को काफी समय तक इंतजार करना होगा। पहले चार दिनों में पटना में 17 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा था लेकिन अब सप्ताह में दो दिनों में ही वैक्सीनेशन होगा।

सेंटर बढ़ाकर टारगेट पूरा करने पर जोर
दिन घटने के बाद अब सेंटर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी का कहना है कि पहले सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन होता था। लेकिन अब पटना में अब मंगलवार और शनिवार को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। सिविल सर्जन का कहना है कि अब सेंटर बढ़ाकर लक्ष्य को पूरा करने पर काम किया जा रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने को लेकर योजना है, अनुमति मिलने के बाद इसे बढ़ाया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery