देश में 6 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से करीब 580 लोगों में चक्कर, थकान जैसे मामूली लक्षण दिखे हैं। यह टीका लगवाने वाले कुल लोगों के मुकाबले 0.18% है।
अब तक लगते रहे दूसरे टीकों के साइड इफेक्ट के मामले इससे कहीं ज्यादा 5-10% तक रहे हैं। यानी कोरोना के मामले में यह आंकड़ा सबसे कम है। इस साइड इफेक्ट को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहते हैं। इस वजह से कुछ लोग टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं।
नीति आयोग के सदस्य और कोविड पर बनी नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑफ वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन डॉ. वीके पॉल ने कहा है भारत की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। दुखद है कि लोग टीका लगवाने कम आ रहे हैं।
एक्सपर्ट की राय: इंजेक्शन से बुखार, एलर्जी हो सकती है
वैक्सीन के साइड इफेक्ट की वजह क्या है और टीका लगवाने के लिए कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं, बता रहे हैं फोर्टिस हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जेसी सूरी....
सवाल: वैक्सीन से साइड इफेक्ट की वजह क्या है? एक्सपर्ट: इसे सुरक्षित रखने के लिए कई चीजें मिलाई जाती हैं। जैसे एंटीजन के तौर पर प्यूरिफाइड या इनएक्टिवेटेड टॉक्सिन, स्टोरेज में प्रभावी बनाए रखने के लिए मैग्नीशियम क्लोराइट या मैग्नीशियम सल्फेट, एंटीजन का इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ाने के लिए एल्यूमिनियम सॉल्ट।
इसके अलावा एंटीबायोटिक्स के तौर पर नियोमाइसिन, प्रिजर्वेटिव के तौर पर थियोमर्साल या फॉर्मेल्डिहाइड भी मिलाते हैं। इनसे मामूली रिएक्शन हो सकता है।
सवाल: टीका लगवाने के बाद क्या दिक्कतें होती हैं?
एक्सपर्ट: आम तौर पर तीन असर होते हैं- मामूली, गंभीर या अति गंभीर। ज्यादातर दिक्कतें मामूली होती हैं। इनमें सूजन, हल्का बुखार, घबराहट, एलर्जी और रैशेज हो सकते हैं।
सवाल: अभी हो रही दिक्कतों की वजह वैक्सीन है?
एक्सपर्ट: जरूरी नहीं सभी परेशानी की वजह वैक्सीन हो। टीकाकरण प्रक्रिया से भी हो सकती है। दवा से एलर्जी भी कारण है।
सवाल: क्या गंभीर दिक्कतें भी होती हैं?
एक्सपर्ट: तेज बुखार आ सकता है। एनाफिलेक्सिस एलर्जी हो सकती है। हालांकि, भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती। जान का खतरा, लंबे समय तक भर्ती रहने की जरूरत, अपंगता या मौत को अति गंभीर माना जाता है। हालांकि ऐसा बेहद कम होता है।
सवाल: हर बार एक जैसा साइड इफेक्ट होता है?
एक्सपर्ट: नहीं। यह इस पर निर्भर करता है कि टीका बनाने का तरीका क्या है और लगवाने वाले के शरीर की इम्युनिटी कैसी है। जैसे बीसीजी के टीके से चकत्ते जैसा उभार दिखता है। डीपीटी के टीके से हल्का बुखार होता है। पोलियो ड्रॉप देने पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखता। कोरोना की वैक्सीन के भी अलग-अलग प्रभाव दिख रहे हैं।
Comment Now