Friday, 23rd May 2025

जहरीली शराब कांड:छैरा में सूखे कुएं से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, मरने वालों की संख्या 28 पर पहुंची; चर्चा- आरोपी मुकेश ने दिया क्लू

Thu, Jan 21, 2021 6:07 PM

  • शराब पीने से मरने वालों की संख्या 28 पर पहुंची, 3 की बिसरा रिपोर्ट आना बाकी
  • प्रशासन की अपील- खेत-कुओं में न फेंकें शराब
 

छैरा-मानपुर में अवैध जहरीली शराब पीने से 24 मौत के बाद सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को रंचौली में 2 मजदूरों के बाद बुधवार को पढ़ावली की पत्थर खदान पर एक और मजदूर की शराब पीने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले छिछावली में एक मजदूर भी शराब पीने के बाद दम तोड़ चुका है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि छैरा में बनी अवैध शराब गांव-गांव पहुंच गई है, जिसकी वजह से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए अब कलेक्टर बी. कार्तिकेयन व एसपी सुनील पांडे ने बुधवार को छैरा व कांसपुरा में पहुंचकर ग्रामीणों से अपील की कि-अगर आपकी जानकारी में अवेध शराब हो, या रखी हो, या संज्ञान में हो तो उसे खेत-खलिहान, कुओं में न फेंके।

इसे पुलिस थाने, संबंधित क्षेत्र के पटवारी-आरआई या आबकारी महकमे के पास जमा करा दें, आपके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। क्योंकि अगर आपने अवैध शराब को फेंक दिया तो इसे पीकर किसी की जान जा सकती है।

जानकारी के अनुसार पढ़ावली में पत्थर खदान पर काम करने आए श्रमिक युवक रामनिवास कश्यप 45 साल की बुधवार को जिला अस्पताल में दोपहर 2.45 बजे मौत हो गई। मृतक के साथी राजाराम का कहना है कि सुबह 8 बजे रामनिवास ने आंखों कम दिखाई देने व घबराहट होने की शिकायत की थी इसके उसे इलाज के लिए मुरैना लाया गया। नादनपुर राजस्थान के रहने वाले रज्जो उर्फ राजाराम कश्यप ने बताया कि वह अपने दोस्त रामनिवास पुत्र कन्हैया लाल कश्यप 45 साल के साथ 18 जनवरी को पढ़ावली पत्थर खदान पर मजदूरी करने आया था।

18 व 19 जनवरी को उन दोनों ने पारौली गांव में रुककर खदान पर काम तलाशा। बुधवार से मजदूरी करना थी लेकिन सुबह 8 बजे रामनिवास सोकर जागा तो उसने आंखों से कम दिखाई देने की बात कही। कुछ देर बाद उसने घबराहट होने की शिकायत भी की। रामनिवास की तबियत बिगड़ती देख उसे इलाज के लिए पारौली से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दोपहर 12 बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोपहर 2.45 बजे उसने आईसीयू में दम तोड़ दिया।

इधर, छैरा गांव में कुएं से बड़ी मात्रा में मिला अवैध शराब का जखीरा

बुधवार को छैरा गांव के एक सूखे कुए से पुलिस-प्रशासन व आवकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। इस कुए से कट्टो में अवैध शराब भरी पड़ी थी। आबकारी टीम द्वारा कुएं में से अवैध शराब को निकलवाया तो उसमें देशी शराब के 541 क्वार्टर मसाला, 214 क्वार्टर सफेद, नजदीक स्थित खेत में 35 क्वार्टर इंपीरियल ब्लू व मेकडबल व्हिस्की के मिले।

वहीं एक अन्य खेत में 42 क्वार्टर देशी मसाला मदिरा के मिले। सूचना मिलते ही कलेक्टर बी. कार्तिकेयन तथा एसपी सुनील कुमार पांडे, जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

चाचा बोला- रामनिवास पहले पीता था शराब

नादनपुर में रहने वाले राजवीर कश्यप ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान बताया कि उसका भतीजा रामनिवास कुछ समय पहले तक शराब पीता था। इस घटना से पहले उसने मदिरापान किया है या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उसे क्षयरोग की शिकायत थी इसलिए उसका इलाज भी चल रहा था। 18 जनवरी को वह पढ़ावली खदान पर मजदूरी करने घर से चला गया था। रामनिवास अपने पीछे पत्नी विमला व उसकी विमला देवी समेत 4 बेटी व 2 बेटे छोड़ गया है।

रंचौली में मंगलवार को 2 लोगों की हो चुकी है मौत

यहां बता दें कि रंचौली में मंगलवार को सतीश (31) पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर रन्चौली तथा उग्रसेन (35) पुत्र भारत सिंह गुर्जर, जरारा कचनपुर जिला धौलपुर की भी शराब पीने के बाद तबियत खराब हुई। उग्रसेन को ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि सतीश को परिजन ग्वालियर लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। गांव के सरपंच भारत गुर्जर का कहना है कि यह मजदूर कहीं से शराब लेकर आए थे और पीने के बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि उग्रसेन के बहनोई ने यह भी दावा किया है कि वह शराब पीता ही नहीं था।

सतीश हर्षाना को भी आंखों से दिखना बंद हो गया था

रंचोली के पूर्व सरपंच महेन्द्र हर्षाना के बेटे सतीश हर्षाना 32 साल की मंगलवार की शाम 4.30 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। महेन्द्र हर्षाना के परिजन राजवीर सिंह का कहना है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे सतीश जब सोकर जागा और फ्रेश होने जा रहा था तो उसने आंखों से कम दिखाई देने की शिकायत की।

उसने सोमवार की रात पढ़ावली में उग्रसेन गुर्जर निवासी जरारा धौलपुर के साथ शराब पीने की बात कही तो परिजन उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। ग्वालियर में सतीश की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे दिल्ली ले जाने की सलाह दी तो उसे प्राइवेट एम्बुलेंस से एम्स में ले जा रहे थे। तभी उसने ग्वालियर से बानमोर के बीच दम तोड़ दिया। मंगलवार की रात में ही सतीश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुख्य आरोपी मुकेश किरार कोर्ट में पेश, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

छैरा-मानपुर में अवैध जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी मुकेश पुत्र भोगीराम किरार को पुलिस ने बुधवार को जौरा कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी सुनील पांडेय का कहना है कि प्राइमरी पूछताछ में आरोपी गुमराह कर रहा है। वह पहले से गिरफ्तार 2 आरोपियों बृजकिशोर शर्मा तथा रामवीर राठौर को अवैध शराब से मरने वालों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। लेकिन रिमांड पर लेकर हम तीनों आरोपियों को आमने-सामने पूछताछ करेंगे, तो हकीकत खुद ब खुद सामने आ जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery