Friday, 23rd May 2025

भोपाल में शांति कायम:तीनों थाना क्षेत्र से धारा 144 भी हटाई, लेकिन पुलिस अब भी तैनात; दो किमी एरिया में कड़ी चौकसी

Tue, Jan 19, 2021 7:27 PM

  • हनुमानगंज, टीलाजमापुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्रों में अब भी खास नजर
  • हर पल पर नजर रखने के लिए जमीन के आसपास लगाए गए विशेष कैमरे
 

भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमापुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के बाद लगाई गई धारा 144 भी हटा दी गई है, लेकिन विवाद वाले प्लॉट के दो किलोमीटर के एरिया में कड़ी चौकसी रखी गई है। इतना ही नहीं किसी भी तरह की आशंका से निपटने के लिए कैमरों से नजर रखी जा रही है। प्लॉट को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए उसके आसपास कैमरे भी लगाए गए हैं।

प्लॉट तक जाने वाले रास्तों को अभी सील रखा गया है। यहां पर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां पर जिला पुलिस बल के साथ ही विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके कारण एक दिन पहले सोमवार को हमीदिया रोड से लेकर छोला रोड, बैरसिया रोड पर कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा। लोगों की आवाजाही तो रही, लेकिन दुकान और मार्केट नहीं खुले। पुलिस प्रशासन को मंगलवार को सभी तरह की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

अब यहां पर सख्ती

पुलिस ने स्थिति को देखते हुए सभी पाबंंदियां हटा दी हैं, लेकिन अब भी पुलिस के पाइंट लगे हुए हैं। खास तौर पर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अभी पुलिस की उपस्थिति ज्यादा हैं। इसमें शांति नगर और राजदेव कॉलोनी के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। यहां पर पुलिस अभी भी ज्यादा लोगों को एक साथ आने-जाने नहीं दे रही है।

अब तक यह हुआ

भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के कबाड़खाना में 30 हजार वर्ग फीट जमीन के कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति न हो इसलिए कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश पर रविवार सुबह 9 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस पूरी व्यवस्था के लिए 4 हजार से अधिक का जिला पुलिस और विशेष बल लगाया गया था। इसका प्रभाव शहर के 15 से अधिक थाना क्षेत्रों पर रहा।

खासकर पुराने भोपाल के शाजहांनाबाद, मंगलवारा, हनुमानगंज, निशातपुरा, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, तलैया, कोतवाली, गौतम नगर, टीला जमालपुरा और छोना मंदिर थाना क्षेत्र में। अब सिर्फ हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में था। सोमवार को हनुमानगंज थाने से लगे 11 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा दी गई। इसके साथ ही हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाकर धारा 144 लगा दी गई थी। देर रात उसे भी हटा दिया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery