Sunday, 13th July 2025

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन पंत की मस्ती:पेन की बल्लेबाजी के दौरान स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन गाते सुनाई दिए ऋषभ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tue, Jan 19, 2021 1:05 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऋषभ पंत स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन गाना गाते सुने गए। उस वक्त टिम पेन और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन टीम इंडिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन को स्लेजिंग करते दिखे थे। इस वीडियो में पंत पेन के स्ट्राइक पर पहुंचते ही चिढ़ाते हुए यह गाना गाते दिख रहे हैं। उनकी आवाज स्टंप पर लगे माइक में रिकॉर्ड हो गई।

 
 

ऑस्ट्र्लियाई पारी के 56वें ओवर की घटना
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 56वें ओवर की है। उस वक्त वॉशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे। दूसरी बॉल पर ग्रीन ने शॉट खेलकर एक रन लिया। जैसे ही पेन स्ट्राइक पर पहुंचे, पंत 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन' गाने लगे।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने लिखा, 'पेन के स्ट्राइक पर पहुंचते ही पंत ने गाना शुरू किया। किसी और ने सुना या मेरे कान बोल रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पंत को रोका नहीं जा सकता।'

 
 

यूजर बोले- पेन को पंत से कुछ सीखना चाहिए
एक और यूजर ने लिखा, यह ऑस्ट्रेलियन समर का बेस्ट मोमेंट है। दूसरे यूजर ने लिखा, पेन ऋषभ पंत से कुछ सीखो। जय नाम के यूजर ने लिखा, 'स्लेज गेम, पेन ने अश्विन से कहा- कम से कम मेरे टीम वाले मुझे पसंद करते हैं। पंत बोले- स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन फिस..फिस'।

 
 

भारत को मिला 328 रन का टारगेट​​​​​​
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में लीड के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 328 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए। रोहित शर्मा (4) और शुभमन गिल (0) नाबाद हैं। भारत को अब 5वें दिन करीब 90 ओवर खेलना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery