Thursday, 22nd May 2025

पलटेगा ट्रम्प कार्ड:सत्ता संभालते ही बाइडेन सात मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटाएंगे; पेरिस करार में लौट सकते हैं

Tue, Jan 19, 2021 12:55 AM

अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस संभालने जा रहे हैं। उनके प्रशासन को विरासत में मुसीबतों का पिटारा भी मिल रहा है। इसीलिए उन्होंने पहले 10 दिन में ही ट्रम्प युग के विवादित फैसलों को पलटकर नया अमेरिका खड़ा करने के लिए कई प्रस्तावों को हरी झंडी देने की तैयारी में है।

व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लीन ने कहा कि बाइडेन कार्यकाल के पहले दिन 4 चुनौतियों- कोरोना, आर्थिक संकट, पर्यावरण और नस्लीय असमानता से निपटने के लिए एक दर्जन प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें अमेरिका को पेरिस समझौते में लाना, 7 मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध रद्द करना शामिल है। दोनों आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पारित किए थे, जो ट्रम्प कार्ड कहे जाते हैं। बाइडेन के सलाहकारों को उम्मीद है कि वे फैसले में प्रतिनिधि सभा का इंतजार नहीं करेंगे।

संभावना: मेलानिया शायद बाइडेन की पत्नी को चाय पर न बुलाएं
ट्रम्प और बाइडेन के बीच की तल्खी का असर अमेरिकी प्रथम महिला के स्वागत की परंपरा पर पड़ सकता है। 1952 से परंपरा चली आ रही है कि मौजूदा राष्ट्रपति की पत्नी नए राष्ट्रपति की पत्नी को चाय पर बुलाकर अपनी पदवी (फर्स्ट लेडी) का हस्तांतरण करती आई हैं। इसे टी एंड टूर कहा जाता है। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने इस संबंध में चुने गए राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन से संपर्क नहीं किया है। माना जा रहा है कि टी एंड टूर की परंपरा टूट सकती है।

एजेंडा: सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य करना चाहेंगे

  • आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोगों, छात्रों के लिए कर्ज भुगतान पर मौजूदा रोक की अवधि बढ़ाएंगे।
  • सार्वजनिक जगहों, और अंतरराज्यीय यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य करना
  • घुसपैठ के कारण अलग हो चुके बच्चों को उनके परिवारों से मिलाना।
  • प्रतिनिधि सभा से 1.9 लाख करोड़ डॉलर(138 लाख करोड़ रु.) की मंजूरी।
  • देश में अवैध रूप से रह रहे 1.1 करोड़ लोगों की नागरिकता को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का कानून लाना।

तैयारी: हिंसक प्रदर्शन की आशंका, 50 राज्यों में अलर्ट

  • अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने चेतावनी दी है कि वॉशिंगटन में बाइडेन की शपथ के दिन हथियारबंद प्रदर्शनकारी खलल डाल सकते हैं।
  • इससे निपटने के लिए राजधानी को छावनी में 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड्स तैनात हैं।
  • संसद कैपिटल हिल के पास शख्स वेस्ले ए बिलर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से समारोह का ‘फर्जी’ पास और बंदूक और 500 गोलियों बरामद की गई।

सख्ती: फेसबुक ने हथियारों के विज्ञापन 22 तक रोके

  • शपथ से पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पूरे देश में हथियारों, उससे जुड़े सामानों, सुरक्षात्मक उपकरणों के विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगा दी है। ये रोक बाइडेन के शपथ लेने के दो दिन बाद तक जारी रहेगी।
  • फेसबुक ने कहा,हम पहले से ही हथियार, गोला-बारूद और हथियार संवर्द्धन जैसे साइलेंसर के लिए विज्ञापनों पर रोक लगाते रहे हैं। अब हम हथियारों के सहायक उपकरण के विज्ञापनों पर भी रोक लगाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery