अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस संभालने जा रहे हैं। उनके प्रशासन को विरासत में मुसीबतों का पिटारा भी मिल रहा है। इसीलिए उन्होंने पहले 10 दिन में ही ट्रम्प युग के विवादित फैसलों को पलटकर नया अमेरिका खड़ा करने के लिए कई प्रस्तावों को हरी झंडी देने की तैयारी में है।
व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लीन ने कहा कि बाइडेन कार्यकाल के पहले दिन 4 चुनौतियों- कोरोना, आर्थिक संकट, पर्यावरण और नस्लीय असमानता से निपटने के लिए एक दर्जन प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें अमेरिका को पेरिस समझौते में लाना, 7 मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध रद्द करना शामिल है। दोनों आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पारित किए थे, जो ट्रम्प कार्ड कहे जाते हैं। बाइडेन के सलाहकारों को उम्मीद है कि वे फैसले में प्रतिनिधि सभा का इंतजार नहीं करेंगे।
संभावना: मेलानिया शायद बाइडेन की पत्नी को चाय पर न बुलाएं
ट्रम्प और बाइडेन के बीच की तल्खी का असर अमेरिकी प्रथम महिला के स्वागत की परंपरा पर पड़ सकता है। 1952 से परंपरा चली आ रही है कि मौजूदा राष्ट्रपति की पत्नी नए राष्ट्रपति की पत्नी को चाय पर बुलाकर अपनी पदवी (फर्स्ट लेडी) का हस्तांतरण करती आई हैं। इसे टी एंड टूर कहा जाता है। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने इस संबंध में चुने गए राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन से संपर्क नहीं किया है। माना जा रहा है कि टी एंड टूर की परंपरा टूट सकती है।
एजेंडा: सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य करना चाहेंगे
तैयारी: हिंसक प्रदर्शन की आशंका, 50 राज्यों में अलर्ट
सख्ती: फेसबुक ने हथियारों के विज्ञापन 22 तक रोके
Comment Now