Thursday, 22nd May 2025

वैक्सीनेशन का दूसरा दिन:जेपी अस्पताल में डेढ़ घंटे की देर से पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर, आज से फिर 4 दिन तक 12 सेंटर पर लगना है टीका

Tue, Jan 19, 2021 12:44 AM

  • एम्स और चिरायु में 100 फीसदी टीकाकरण
  • सबसे कम भोपाल मेमोरियल अस्पताल में 18 थे
 

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के तहत भोपाल में सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है। जेपी अस्पातल में सुबह 9 बजे से सेंटर शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद यानी 10:30 बजे पहले फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन पहुंचे। आज भोपाल के 12 सेंटर पर सुबह 9 बजे से वैक्सीन रजिस्टर्ड लोगों को लगाना है। इसके लिए उन्हें SMS भी भेजे गए हैं। वैक्सीन उद्घाटन के पहले दिन शनिवार को भोपाल में 15 हजार 124 रजिस्टर्ड फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 623 को टीका लग पाया था।

पहले फेज में पहले डोज के लिए 1200 लोगों को टीका लगना था, लेकिन करीब 50% ने ही टीका लगवाया। हालांकि एम्स और चिरायु अस्पताल में वैक्सीनेशन 100% रहा। यहां सभी 100 रजिस्टर्ड वर्कर्स ने वैक्सीनेशन कराया।

जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन डेढ़ घंटे की देरी से पहला फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन डेढ़ घंटे की देरी से पहला फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

12 सेंटर पर दोबारा लगेगा टीका

भोपाल में देर रात तक कई सेंटर पर वैक्सीन लगाई गई, लेकिन यह लक्ष्य से काफी कम रहा। पहले दिन 1200 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। पहले दिन टर्न आउट करीब 50% से थोड़ा सा ज्यादा रहा। अब डॉक्टरों को उम्मीद है, सोमवार को यह संख्या बढ़ जाएगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया ने बताया कि वे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। टीका लगवाने के 32 घंटे बाद भी उन्हें परेशानी नहीं हुई। सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

पहले दिन हुए वैक्सीनेशन के बाद स्थिति

वैक्सीन सेंटर रजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर्स डोज लगे
एम्स अस्पताल 3404 100
चिरायु मेडिकल कॉलेज 2158 100
जेपी अस्पताल 1611 49
हमीदिया कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर 1598 23
भोपाल मेमोरियल अस्पताल 1538 18
जवाहरलाल नेहरु अस्पताल 895 23
सुल्तानिया अस्पताल 852 24
बैरसिया कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर 806 77
गांधी नगर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर 778 25
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय 546 58
गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल 546 40
बैरागढ़ सिविल अस्पताल 482 86

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery