Friday, 23rd May 2025

कोरोना वैक्सीनेशन:दूसरे दिन 829 लोगों को बुलाया, सेंटर्स से बिना टीका लगवाए लौटे तो फिर नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, बुखार व दर्द की टैबलेट भी दे रहे

Tue, Jan 19, 2021 12:35 AM

  • पहले दिन जिले में 571 लोगों को ही लगा था टीका, सिर्फ मेडिकल में 100 का आंकड़ा
  • टीका लगवाने के बाद 50 में साइड इफेक्ट के हल्के लक्षण दिखे थे, गंभीर समस्या नहीं
 

कोरोना से बचाव के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 829 लोगों को मैसेज भेजा गया है। इसमें पहले दिन किसी कारण से गैरहाजिर रह गए 129 लोगों भी शामिल हैं। वैक्सीन सेंटर्स पर आकर बिना डोज लगवाए लौटने पर फिर मौका नहीं मिलेगा। उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा। पहले दिन 700 लोगों में 571 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे थे। इसमें से 50 लोगों में हल्के साइड इफेक्ट के लक्षण आए थे। इसे देखते हुए आज से सभी सेंटर्स पर लोगों को बुखार व दर्द की दवा भी दी जा रही है।

विक्टोरिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन दोपहर 12.30 तक महज 10 लोगों ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे
विक्टोरिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन दोपहर 12.30 तक महज 10 लोगों ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे

शाम पांच बजे तक सातों सेंटर्स पर वैक्सीनेशन
जिले में पहले चार दिनों के लिए बनाए गए सात सेंटर्स विक्टोरिया जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, पनागर, शहपुरा, कटंगी व सिहोरा में सुबह नौ बजे से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया। शाम पांच बजे तक वैक्सीनेशन चलेगा। आज भी कोविन एप में जानकारी भरने में परेशानी आ रही है। बार-बार सिस्टम क्रैश हो जा रहा है। हालांकि आज सभी सेंटर्स को सख्त हिदायत दी गई है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद ही टीका लगेगा। पहले दिन कई लोगों को वैक्सीन ऑफ लाइन लगाई गई थी। ऐसे लोगों के नाम भी दूसरी लिस्ट में फिर से आ गए थे। इसे देखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं।

कोवीशील्ड वैक्सीन दिखाते हुए कर्मी। इसी का 0.5 ML डोज सभी को दिया जा रहा है। एक वायल में 10 डोज हैं।
कोवीशील्ड वैक्सीन दिखाते हुए कर्मी। इसी का 0.5 ML डोज सभी को दिया जा रहा है। एक वायल में 10 डोज हैं।

50 लोगों में साइड इफेक्ट के हल्के लक्षण
कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले 571 हेल्थकर्मियों में 50 लोगों में हल्के साइड इफेक्ट दिखे थे। इसमें ठंड लगने, सिर दर्द, इंजेक्शन वाली जगह पर हल्का दर्द व रात में हल्का बुखार आने की बात सामने आई थी। हालांकि किसी में गंभीर लक्षण नहीं दिखा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक कोवीशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने पहले ही हल्के लक्षण के बारे में बताया था। ऐसे में घबराने जैसी बात नहीं है। आज से सभी सेंटर्स पर लक्षण आने की जानकारी भी दी जा रही है। साथ में सभी को बुखार व दर्द की दवा भी दी जा रही है। किसी वैक्सीन का साइड इफेक्ट आधे घंटे में ही दिख जाता है। इसके बाद के हल्के लक्षण सामान्य है।

इस तरह सेंटर वार हेल्थकर्मियों को भेजे गए मैसेज
सेंटर्स पहले दिन डोज लगवाने वाले आज बुलाए गए लोग
विक्टोरिया जिला अस्पताल 98 102
मेडिकल कॉलेज 100 100
रेलवे अस्पताल 73 127
पनागर अस्पताल 60 140
शहपुरा अस्पताल 85 115
सिहोरा अस्पताल 70 130
कटंगी अस्पताल 85 115
विक्टोरिया जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 102 लोगों को बुलाया गया। पहले दिन छूट गए दो लोगों को भी मौका दिया गया है।
विक्टोरिया जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 102 लोगों को बुलाया गया। पहले दिन छूट गए दो लोगों को भी मौका दिया गया है।

वैक्सीन सेंटर्स से लौटने पर रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया ने बताया, जिले में सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन होगा। राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को होगा वैक्सीन लगाई जाएगी। रविवार को सभी लोगों को मैसेज और फोन कर वैक्सीन लगवाने की सूचना दी गई है। किसी कारण से वैक्सीन लगवाने सेंटर्स पर न पहुंचने वालों को अगले दिन मौका मिलेगा। ऐसे लोगों के नाम कोविन एप से स्वत: जनरेट हो रहा है, पर सेंटर्स पर आने के बाद डोज न लगवाने वालों का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा। फिर इनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

सांसद राकेश सिंह वैक्शीनेशन के दूसरे दिन विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचे और हेल्थ कर्मियों का हौसला बढ़ाया
सांसद राकेश सिंह वैक्शीनेशन के दूसरे दिन विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचे और हेल्थ कर्मियों का हौसला बढ़ाया

सांसद पहुंचे विक्टोरिया अस्पताल
सांसद राकेश सिंह वैक्सीनेशन के दूसरे दिन विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचे। वहां वैक्सीनेशन की प्रक्रिया देखी। इस दौरान हेल्थ कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में इस पार्टी की जमीन खिसक चुकी है। इस कारण वह हर बात का विरोध करने में जुटी है। वैक्सीनेशन एक साल से भी कम समय में शुरू हो गया। इसे लेकर भी उन्हें दर्द है। कांग्रेस को जनता समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में इस तरह के बेतुके विरोध का जनता जवाब भी देगी। इस मौके पर विधायक सुशील तिवारी, अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक अंचल सोनकर व हरेंद्रजीत सिंह बब्बू मौजूद रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery