मध्य प्रदेश में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों के कक्षा 9वीं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चयन परीक्षा का ऐलान कर दिया गया। इसकी चयन परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि 5 मार्च को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है।
आवेदक को चयन परीक्षा के आवेदन के लिए 100 रुपए फीस भरना होगा। इसमें परीक्षा फॉर्म और कियोस्क शुल्क भी शामिल है। इसके अलावा अलग से कोई शुल्क नहीं है। इसमें करीब 43 विभागीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय व 201 विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। कुल 244 स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
Comment Now